indian cricketer harbhajan singh reaction rcb parade stampede m chinnaswamy stadium showed condolences

Harbhajan Singh on RCB Parade Stampede: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. हरभजन ने उन सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की, जिन्होंने इस घटना में जान गंवाई है. भज्जी ने कहा कि इस घटना में जिन भी लोगों को हानि पहुंची है, वो सबके साथ खड़े हैं.

हरभजन सिंह ने कहा, “एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सुनी. इस घटना में कई लोगों की जान गई और बहुत सारे क्रिकेट फैंस चोटिल हुए हैं. यह क्रिकेट के खेल की भावना पर एक काली छाया की तरह है जो देश में लाखों-करोड़ों लोगों को साथ जोड़े रखता है.

हरभजन ने कहा कि वो इस कठिन समय में सभी चोटिल लोगों के जल्द स्वास्थ होने की कामना करते हैं. साथ ही उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. 

आकाश चोपड़ा ने भी दी प्रतिक्रिया

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि वो कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैं. आकाश ने कहा कि IPL में एक जीत के लिए विक्ट्री परेड ने कई लोगों की जान ले ली है. उन्होंने कहा, “इस घटना से प्रभावित होने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना. शान्ति.”

यह भी पढ़ें:

बेंगलुरु में हुई भगदड़ पर राजीव शुक्ला और BCCI सचिव का आया बयान, जानें क्या कहा

टीम इंडिया के खिलाड़ी ने लखनऊ में अचानक कर ली सगाई, कई स्टार क्रिकेटर समारोह में हुए शामिल

Read More at www.abplive.com