SEBI के नाम पर हो रही ठगी! फर्जी नोटिस भेज मांगे जा रहे पैसे, खुद मार्केट रेगुलेटर ने बताया इससे बचने का तरीका शेयर बाजार (Stock Market) रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने आम जनता और निवेशकों को फर्जी नोटिस (Fake Notice) और धोखाधड़ी वाले मैसेज को लेकर सतर्क किया है.

शेयर बाजार (Stock Market) रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने आम जनता और निवेशकों को फर्जी नोटिस (Fake Notice) और धोखाधड़ी वाले मैसेज को लेकर सतर्क किया है. SEBI को जानकारी मिली है कि कुछ लोग खुद को SEBI का अधिकारी बताते हुए फर्जी लेटरहेड, लोगो और सील का इस्तेमाल कर के नकली नोटिस भेज रहे हैं और पैसे मांग कर रहे हैं. ये नोटिस सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए भेजे जा रहे हैं और इनमें लिखा होता है कि अगर पैसे नहीं दिए, तो SEBI कार्रवाई करेगा.

कुछ मामलों में फर्जी सेल सर्टिफिकेट बनाकर खुद को PACL प्रॉपर्टी का खरीदार बताया गया है. कुछ लोगों ने SEBI की फर्जी मुहर और दस्तावेज दिखाकर लोगों से पैसे वसूले हैं. वहीं एक मामले में एक व्यक्ति के बैंक खाते का उपयोग कर फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए गए. SEBI ने कहा है कि ये सभी काम पूरी तरह फर्जी और गैरकानूनी हैं. साथ ही सेबी ने ऐसे मामलों से सावधान रहने को कहते हुए एक नोटिस जारी किया है.

कैसे पहचानें असली SEBI दस्तावेज?

SEBI ने बताया कि अगर किसी को SEBI का कोई नोटिस, ईमेल या मैसेज आता है, तो कैसे ये चेक करें कि वह असली है या नकली. आइए जानते हैं सेबी ने क्या बताया.

1- SEBI का हर आदेश एक यूनिक रेफरेंस नंबर के साथ आता है, जिसे आप SEBI की वेबसाइट(https://www.sebi.gov.in) के Home > Enforcement > Orders सेक्शन में देख सकते हैं.

2- Recovery Certificate भी वेबसाइट के Recovery Proceedings सेक्शन में उपलब्ध होता है.

3- हर आधिकारिक लेटर, नोटिस या समन पर एक यूनिक डॉक्यूमेंट नंबर (UDIN) होता है, जिसे वेबसाइट के Authenticate Document Number सेक्शन में चेक किया जा सकता है.

4- SEBI अधिकारियों के नाम, ईमेल और नंबर वेबसाइट के About > SEBI Directory सेक्शन में उपलब्ध हैं.

5- SEBI की असली ईमेल आईडी हमेशा @sebi.gov.in से खत्म होती है.

SEBI ने किया सतर्क, कहा- फर्जी लोगों से बचें

SEBI ने साफ कहा है कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था SEBI के नाम पर आपसे जानकारी या पैसे मांगता है, तो उससे सतर्क रहें. साथ ही यह सलाह दी है कि ऐसा कुछ होने पर पहले वेबसाइट पर जाकर जानकारी को वेरीफाई करें.

Read More at www.zeebiz.com