Chinnaswamy Stadium: चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के 10-10 लाख रुपये का मुआवजे दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही इस पूरी घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए गए हैं। वहीं इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 33 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
15 दिन में सीएम को रिपोर्ट सौंपेगी टीम
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धामरैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ के बाद मीडिया से बात की है। इस दौरान उन्होंने भगदड़ में मारे गए 11 लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं। जांच करने वाली टीम 15 दिन में इसकी रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी। इसके बाद इस मामले आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com