Virat Kohli की वजह से छिप गई इन 4 खिलाड़ियों की असली मेहनत, पूरे सीजन जीत के लिए लगा दिया एड़ी-चोटी का जोर

Virat Kohli: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत हासिल करके अपना पहला खिताब हासिल किया है। जीत के बाद विराट कोहली को इसका क्रेडिट दिया जा रहा है। सभी की जुबान पर किंग कोहली का ही नाम है। लेकिन यहां पर हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने फाइनल के साथ ही पूरे सीजन अपनी परफॉर्मेंस से टीम को जीत दिलाई। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के रुतबे की वजह से इन खिलाड़ियों ने उनकी मेहनत के हिसाब से क्रेडिट नहीं मिल सका।

क्या वाकई विराट कोहली ने रोहित शर्मा पर कसा तंज, जानिए पूरी हकीकत

रजत पाटीदार

Rajat Patidar Ipl Statement

आरसीबी के लिए इस सीजन भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar,) का बल्ला भी पूरे सीजन चला है। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी में भी कमाल किया है। रजत पाटीदार के तमाम फैसलों को एक्सपर्ट्स ने खूब तारीफ की है। रजत पाटीदार ने फाइनल मैच में 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली है। जबकि पूरे सीजन खिलाड़ी ने 15 मैच में 147 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं, इसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

मैच रन स्ट्राइक रेट हाफ सेंचुरी
15 312 147 2

जितेश शर्मा

आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के बल्ले से भी इस सीजन खूब रन निकले हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कई बार उनकी खूब तारीफ की है। फाइनल मैच में खिलाड़ी ने अहम मौके पर 10 गेंदों में 24 रन बनाए थे। वहीं, पूरे आईपीएल सीजन में भी उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है। आईपीएल 2025 के 15 मैचों में उन्होंने 176 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। जिसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है।

मैच रन स्ट्राइक रेट हाफ सेंचुरी
15 261 176 1

क्रृणाल पांड्या

Jitesh Sharma Krunal Pandya Bhuvneshwar Kumar Played Important Role In RCB Winning Trophy If They Had Not Performed In Final Virat Kohli Dream Of Becoming Champion Would Have Been Shattered 1

इस लिस्ट में क्रृणाल पांड्या का नाम भी शामिल है। ये आईपीएल सीजन क्रृणाल (Krunal Pandya) के लिए काफी अच्छा रहा है। खास बात ये है कि फाइनल मैच में क्रृणाल पांड्या ने अहम विकेट निकाले थे। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था। उन्होंने सिर्फ 17 रन खर्च किए और दो विकेट हासिल किए। वहीं, अगर सीजन की बात करे, तो खिलाड़ी ने 15 मैच में 126 के स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए और 8.23 की इकोनॉमी से 17 विकेट हासिल किए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उनकी काफी तारीफ की है।

मैच रन हाफ सेंचुरी विकेट इकोनॉमी आईपीएल प्राइज
15 109 1 17 8.23 5.75 करोड़

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood ) के लिए भी ये आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा है। फाइनल मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर में 54 रन खर्चे, लेकिन प्रियांश आर्य का अहम विकेट झटका। वहीं, अगर सीजन की बात करें, तो उन्होंने 12 मैचों में 8.77 के इकोनॉमी से 22 विकेट अपने नाम किए हैं। अहम मौकों पर खिलाड़ी ने परफॉर्म करके टीम को जीत दिलाई है। विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को जीत दिलाने में गेदंबाज ने अहम भूमिका निभाई है।

मैच विकेट इकोनॉमी
12 22 8.77

मयंती लैंगर के पास क्यों आईपीएल ट्रॉफी लेकर पहुंचे विराट कोहली, देखिए वायरल वीडियो

Read More at hindi.cricketaddictor.com