पाक के पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के मुसलमानों पर की टिप्पणी, सोफिया कुरैशी का नाम लेते ही मुंह हो गया बंद

संयुक्त राष्ट्र में प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को घेरने की कोशिश की। लेकिन वहां बैठे एक अमेरिकी पत्रकार के सवाल ने उन्हें ही कठघरे में खड़ा कर दिया। दरअसल, बुधवार को बिलावल भुट्टो संयुक्त राष्ट्र में प्रेस कांन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को पाक-साफ बताते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का इस्तेमाल भारत में मुसलमानों को बदनाम करने के की राजनीति का हिस्सा है। इस पर वहां बैठे अमेरिकी पत्रकार अहमद फथी ने तुंरत बिलावल पर सवाल दाग दिया।

सोफिया कुरैशी का नाम सुनते ही साधी चुप्पी

अहदम फथी ने बिलावल से पूछा कि भारत की तरफ ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाले अफसरों में सोफिया कुरैशी भी थीं और वह एक मुसलमान हैं। पत्रकार के इस सवाल बिलावल ने कहा कि ये बात सही है। इस सवाल ने बिलावल की बोलती बंद कर दी। इसके बाद वह दोबारा पूरी प्रेस कांफ्रेंस में भारत के मुसलमानों पर किसी भी तरह की बात करते हुए नजर नहीं आए।

—विज्ञापन—

कश्मीर के मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं बोले बिलावल

प्रेस कांफ्रेंस में बिलावल कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि कश्मीर का मामला बड़ा है। लेकिन अभी यह समय सामने आने वाली बाधाओं से पार पाना है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि बिलावल ने कश्मीर मुद्दे को लेकर पूरी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ज्यादा बात नहीं की है। न ही इस मुद्दे पर वहां मौजूद पत्रकारों ने कोई सवाल किया

भारत के साथ मिलकर काम आतंकवाद से लड़ेगा पाकिस्तान

एक सवाल के जवाब में बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान अभी भी आतंकवाद से लड़ने के लिए तैयार है। पाक इस काम में भारत का सहयोगा करना चाहेगा। उन्होंने कहा कि हम 1.5 या 1.7 अरब लोगों की जिंदगियों को ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं। दो परमाणु देशों का युद्ध में उतरना सही नहीं होगा। बिलावल ने भारत पर ही युद्ध थोपने का आरोप लगाया है।

Read More at hindi.news24online.com