शेयर बाजार में तीन दिन बाद लौटी बहार, सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निवेशकों को ₹2 लाख करोड़ का फायदा – stock market rebounds after 3-day fall sensex jumps 260 points investors cheer rs 2 lakh crore gain

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर बुधवार 4 जून को ब्रेक लग गया। ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों और रेपो रेट में कटौती की उम्मीदों से निवेशकों का मनोबल ऊंचा दिखा। सेंसेक्स 260 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी उछलकर 24,600 के पार पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी हरियाली छाई रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। रियल्टी को छोड़कर बाकी लगभग सभी सेक्टरोल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 260.74 अंक या 0.32% बढ़कर 80,998.25 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 77.70 अंक या 0.32% की तेजी के साथ 24,620.20 के स्तर पर पहुंच गया।

निवेशकों ने ₹1.99 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 4 जून को बढ़कर 445.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 3 जून को 443.16 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.99 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.99 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटर्नल (Eternal) के शेयरों में 3.32 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 1.23 फीसदी से लेकर 1.82 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) का शेयर 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एक्सिस बैंक (Axis Bank), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाइटन (Titan) और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 0.58 फीसदी से लेकर 0.90% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex232

2,076 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,155 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,076 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,931 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 148 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 112 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 47 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।sensex232f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- बुल केस में ₹2350 तक जा सकता है Bharti Airtel का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Read More at hindi.moneycontrol.com