which bowler bowled most dot balls in ipl 2025 green dot ball of the season award mohammed siraj 10 lakh rupees reward

IPL 2025 Awards: आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता है. उसने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पूरे टूर्नामेंट में बेंगलुरु टीम ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाला खिलाड़ी बेंगलुरु का नहीं है. गुजरात टाइटंस के खेलने वाले मोहम्मद सिराज को ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द सीजन का पुरस्कार मिला है. बता दें कि सिराज 2024 तक RCB के लिए ही खेल रहे थे.

इस गेंदबाज ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल मोहम्मद सिराज ने फेंकी हैं. बता दें कि गुजरात टाइटंस ने सिराज को मेगा ऑक्शन में 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने पूरे सीजन में 15 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे. सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर भी गुजरात के ही प्रसिद्ध कृष्णा रहे. कृष्णा ने सीजन में 146 डॉट बॉल फेंकी थीं. सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले मोहम्मद सिराज को ‘ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द सीजन अवॉर्ड’ मिला. इस उपलब्धि के लिए उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख रुपये का ईनाम भी मिला.

सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले 5 खिलाड़ी

सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, वहीं दूसरे स्थान पर भी उन्हीं के टीम मेंबर प्रसिद्ध कृष्ण रहे. तीसरा स्थान चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद के पास रहा. अहमद ने 14 मैचों में 137 डॉट गेंद फेंकी थीं, वहीं CSK प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी. चौथे स्थान पर रहे अर्शदीप सिंह ने भी 137 डॉट बॉल फेंकीं. पांचवां स्थान जसप्रीत बुमराह के पास रहा, जिन्होंने 12 मैचों में 128 डॉट बॉल कीं.

  • मोहम्मद सिराज (GT) – 151 डॉट बॉल
  • प्रसिद्ध कृष्ण (GT) – 146 डॉट बॉल
  • खलील अहमद (CSK) – 137 डॉट बॉल
  • अर्शदीप सिंह (PBKS) – 137 डॉट बॉल
  • जसप्रीत बुमराह (MI) – 128 डॉट बॉल

यह भी पढ़ें:

अब IPL में खेलते नहीं दिखेंगे ये दिग्गज क्रिकेटर, कुछ लेंगे संन्यास तो कुछ अब रहेंगे अनसोल्ड!

भले ही RCB बनी चैंपियन, लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी में रहा गुजरात टाइटंस का जलवा; मिले सबसे ज्यादा पुरस्कार

Read More at www.abplive.com