सपाट ओपनिंग के बाद संभला बाजार, रियल्टी में भारी बिकवाली, आईटी सेक्टर में आई तेजी

Stock Market Today: आज बाजार ने एक बार फिर सपाट ओपनिंग दी है. सेंसेक्स 40 अंक चढ़कर 80,777 पर खुला. निफ्टी 18 अंक मजबूत होकर 24,560 पर खुला. बैंक निफ्टी 51 अंक चढ़कर 55,650 पर खुला. वहीं, रुपया 85.59 के मुकाबले 85.74/$ पर खुला. ध्यान देने वाली बात ये है कि आज टाटा टेक में 2.1 फीसदी की बड़ी डील हुई है. इसके चलते इसके शेयर में हल्की गिरावट देखी गई है. वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर में सिर्फ गिरावट देखी गई है. जबकि बाकि के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आज तेजी देखी जा रही है. 

ये हैं आज के टॉप गेनर्स

BHARTIARTL

ETERNAL

TATAMOTORS

MARUTI

INDUSINDBK

ये हैं आज के टॉप लूजर्स

SUNPHARMA

ICICIBANK

TITAN

ULTRACEMCO

TCS

निफ्टी की 3 दिन की कमजोरी पर लगेगा ब्रेक?

– अब तक बेहद सीमित दायरे में कारोबार

– निफ्टी के लिए 24450-24500 आखिरी सपोर्ट

– 24450 के नीचे बंद होने पर बढ़ेगी कमजोरी

– निफ्टी के लिए 24675-24750 हल्की रुकावट

– बैंक निफ्टी के लिए 55250-55400 मजबूत सपोर्ट

– बैंक निफ्टी के लिए 55800-55950 हल्की रुकावट

ऊपरी स्तरों से फिसलेंगे तो नहीं?

– स्क्रीन पर आज दिख रही है मजबूती

– पहले half में कंसोलिडेशन के बाद बढ़ने को तैयार बाजार

– 24625 के ऊपर टिकने पर बढ़ेगी मजबूती

– डाओ फ्यूचर्स से मिला सपोर्ट

किन मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अब भी तेजी?

– कुछ दिनों की गिरावट के बाद रेलवे शेयरों में फिर से तेजी

– RVNL, IRFC, Titagarh ने लगाई दौड़

– NHPC, SJVN जैसी पावर कंपनियों में अच्छी खरीदारी

STOCK IN ACTION

SRF:

– केमिकल शेयरों में लौटी तगड़ी खरीदारी

– 3000 के ऊपर शेयर ने दिया तगड़ा ब्रेकआउट

Bharti Airtel:

– टेलीकॉम पर जेफरीज की दमदार रिपोर्ट से आई मजबूती

अमेरिकी बाजार का दिखा असर?

अमेरिकी बाजारों ने सुस्त शुरुआत के बाद जबरदस्त रिकवरी दिखाई और चौथे दिन भी मजबूती के साथ बंद हुए. डाओ जोंस में डबल सेंचुरी यानी 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली, जबकि नैस्डैक करीब 150 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. इसका असर आज सुबह एशियाई बाजारों में भी दिखा. GIFT निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 24,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ मजबूत नजर आ रहा है. हालांकि, डाओ फ्यूचर्स में थोड़ी सुस्ती दिखाई दे रही है.

कमोडिटी मार्केट का क्या है हाल?

कमोडिटी मार्केट की बात करें तो सोने और चांदी में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया. ग्लोबल मार्केट में सोना एक महीने की ऊंचाई से गिरकर 3,380 डॉलर के पास आ गया है. इसमें करीब 15 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में भी सोना 200 रुपए गिरकर 97,700 के करीब पहुंच गया. वहीं, चांदी में हल्की मजबूती रही और यह 200 रुपए की तेजी के साथ 1 लाख रुपए के ऊपर कायम है. कच्चे तेल की कीमतों में 1.5% की तेजी आई है और यह फिर से 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है.

आज होगी बड़ी ब्लॉक डील्स

शेयर बाजार में बड़ी ब्लॉक डील्स का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. ABFRL में 80 रुपए के फ्लोर प्राइस पर करीब 600 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है. इसके अलावा Tata Technologies में 745 रुपए के भाव पर 635 करोड़ की हिस्सेदारी बिक सकती है. Alkem Labs में भी 4,850 रुपए के फ्लोर प्राइस पर 825 करोड़ की डील और Indegene में 1,420 करोड़ रुपए की बड़ी डील हो सकती है.

देशी निवेशकों का भरोसा बाजार पर लगातार बना हुआ है. घरेलू फंड्स ने लगातार 11वें दिन भी खरीदारी की और मंगलवार को 5,900 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. दूसरी ओर, विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने बाजार में भारी बिकवाली की और 8,000 करोड़ रुपए की निकासी की.

VIDEO: LONG TERM STOCKS

IPO फ्रंट पर भी बड़ी खबर

आज से भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. इसका नतीजा शुक्रवार को आएगा, जिसमें ब्याज दरों पर फैसला लिया जाएगा. बाजार की नजर इस फैसले पर टिकी रहेगी. IPO फ्रंट पर भी बड़ी खबर आई है. HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services को IPO लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 12,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.

Read More at www.zeebiz.com