इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के इतिहास में आरसीबी (RCB) के फैंस 3 जून को कभी नहीं भूल पाएंगे. क्योंकि रजत पाटीदार एंड कंपनी ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद इतिहास रच दिया और फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया. आरसीबी की जीत की खुशी इतनी थी कि कर्नाटक के कलबुर्गी में फैंस आधी रात जश्न मनाते हुए नजर आए, वहीं पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Virat Kohli में ट्रॉफी जीतते ही आया घमंड, Rohit Sharma पर कसा तंज
RCB की जीत पर फैंस हुए बेकाबू, पुलिस ने किया बल प्रयोग

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया. इस महामुकाबले को विराट कोहली एंड कंपनी ने 6 रनों से जीत लिया. इसी के साथ आरसीबी का 17 साल का अधूरा सपना पूरा हो गया और आईपीएल में पहली ट्रॉफी जीतने में सफल रही. आरसीबी की जीत फैंस के लिए बहुत खास रही. उन्होंने लंबे समय तक इस टीम को फुल सपोर्ट दिया. जब जीत की विक्ट्री सेलिब्रेट करने की बात आई तो आरसीबी के डाई हार्ड फैन कहा पीछे रहने वाले थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई. जिसमें देखा जा सकता है कि कर्नाटक के कलबुर्गी में फैंस ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया. इतिहासिक जीत पर फैंस का जमावड़ा कम होने की वजाए बढ़ता ही गया. फैंस ने अपने-अपने अंदाज में खुशी का इजहार किया. जिसके बाद सड़क पर ट्रैफिक लग गया और आम जन को परेशानी हुई. पुलिस ने भीड़ को काबू पाने के लिए बल प्रयोग का इस्तेमाल किया. हालांकि, इस घटना में किसी को नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
IPL 2025 Final : मैच का लेखा-जोखा
IPL 2025 के फाइनल मैच की बात करे को पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 190 रन बनाए. जिसें सर्वाधिक विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. वहीं पंजाब किंग्स को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला.टॉप ऑर्डर ने अच्छी शुरुआत दिलाई.
लेकिन, निचले क्रम के बल्लेलबाज थोड़ा जल्दबाजी में दिखे. हालांकि अंत में शशांक सिंह ने 30 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली. लेकिन, पंजाब किंग्स को हार से नहीं बचा सके. वहीं आरसीबी (RCB) की इस जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे. जिन्होंने 4 ओवर्स में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
Krunal Pandya का धमाका, IPL में किया वो कारनामा जो कोई नहीं कर सका
Read More at hindi.cricketaddictor.com