Three Indians who went missing in Iran rescued and freed in Tehran

Three Indians Rescued in Iran: विदेश जाने का सपना कई बार ऐसा मोड़ ले लेता है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होती. कुछ ऐसा ही हुआ पंजाब के तीन युवकों के साथ, जिन्हें एक ट्रैवल एजेंसी ने ऑस्ट्रेलिया में नौकरी का झांसा देकर ईरान भेजा. लेकिन तेहरान पहुंचते ही वे लापता हो गए और फिरौती की मांग ने परिजनों की चिंता और बढ़ा दी. इस घटना ने भारत-ईरान के बीच कूटनीतिक हलचल तेज कर दी. 

ईरान की राजधानी तेहरान में पिछले महीने लापता हुए तीन भारतीय नागरिकों को ईरानी पुलिस ने एक सफल अभियान के बाद सुरक्षित बचा लिया है. भारत में स्थित ईरानी दूतावास ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि ये कार्रवाई तेहरान पुलिस द्वारा की गई. ये तीनों युवक पंजाब के निवासी हैं, जिनका नाम- जसपाल सिंह, हुसनप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह है, जो 1 मई को ईरान पहुंचे थे और उसी दिन लापता हो गए थे.

ऑस्ट्रेलिया में नौकरी का लालच देकर भेजे गए थे ईरान
ईरानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तीनों युवक एक स्थानीय ट्रैवल एजेंसी द्वारा ऑस्ट्रेलिया में आकर्षक नौकरी का झांसा देकर ईरान भेजे गए थे. ईरानी समाचार एजेंसी मेहर और तस्नीम के अनुसार, पुलिस ने दक्षिणी तेहरान के वरामिन इलाके में बंधकों को छुड़ाने के लिए अभियान चलाया और तीनों भारतीयों को सकुशल रिहा कराया.

परिवार को मिली थी फिरौती की धमकी
तीनों भारतीयों के परिजनों ने भारतीय दूतावास को उनकी गुमशुदगी की सूचना दी थी. परिजनों ने यह भी बताया कि उन्हें अज्ञात लोगों की ओर से एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी और धमकी भरे कॉल पाकिस्तानी नंबरों से आए थे. इससे मामला और गंभीर हो गया.

भारतीय दूतावास की सक्रियता
नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ईरान के विदेश मंत्रालय का काउंसलर मामलों का विभाग इस पूरे घटनाक्रम पर करीब से नजर बनाए हुए था और न्यायिक अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा था. भारतीय दूतावास ने भी समय-समय पर परिजनों को हर अपडेट मुहैया कराया.

भारतीयों को चेतावनी
ईरानी दूतावास और भारत सरकार दोनों ने भारतीय नागरिकों को आगाह किया है कि वे विदेश यात्रा के लिए अनधिकृत एजेंटों या बिचौलियों पर भरोसा न करें. भारत सरकार पहले भी ईरान जाने वाले नागरिकों के लिए परामर्श जारी कर चुकी है, जिसमें सुरक्षित यात्रा, दूतावास से संपर्क में रहने और वैध माध्यमों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

Read More at www.abplive.com