Jaya Bachchan Gets Angry At Paparazzi After Attending Rono Mukherjee Prayer Meet

Jaya bachchan Scolds Paparazzi :  राज्यसभा सांसद और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आती हैं. इस वजह से वे काफी ट्रोल भी होती हैं. वहीं  मुंबई में बीते दिन अयान मुखर्जी के अंकल रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में एक बार फिर दिग्गज अभिनेत्री को पैप्स पर गुस्सा होते देखा गया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पैप्स पर फिर भड़कीं जया बच्चन
28 मई 2025 को फिल्ममेकर रोनो मुखर्जी का निधन हार्ट अटैक से हो गया है.  4 जून को उनके मुंबई वाले घर में उनकी प्रेयर मीट रखी गई थी. इस शोकसभा में बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग पहुंचे थे- काजोल, तनिशा मुखर्जी, आयान मुखर्जी , सलिम खान और अमित कुमार भी प्रेयर मीट में पहुंचे थे. इस दौरान जया बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ नजर आई  थीं. वहीं प्रेयर मीट अटैंड करने के बाद जैसे ही जया वहां से निकल रही थीं, बाहर मौजूद फोटोग्राफरों ने कैमरा चालू कर दिया. बस ये देखकर दिग्गज अभिनेत्री पैप्स पर भड़क गईं

जया बच्चन ने क्या कहा?
मीडिया की मौजूदगी से जया बच्चन काफी नाराज दिखीं. उन्होंने पैप्स पर गुस्सा निकालते हुए कहा , ‘चलिए आप लोग भी आइए साथ में, आ जाइए, बकवास है सब’ . इसके बाद जैसे ही वह गाड़ी में बैठने लगीं, उन्होंने एक फोटोग्राफर से कहा, ‘आओ आप गाड़ी में आ जाओ’.
‘बकवास सब ..’, रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में पहुंचीं जया बच्चन ने फिर निकाला पैपराजी पर गुस्सा, वीडियो वायरल

जया बच्चन के इस बर्ताव का वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोगों ने उन्हें गुस्सैल बताया , तो कई ने उनके इस गुस्से को सही बताया. वहींं एक यूजर ने लिखा , ‘वो सहीं हैं, प्रेयर मीट में फोटो लेना सही नहीं है, हमारे घर की बड़ी महिलाएं भी ऐसा ही सोचती हैं.’

कौन थे रोनो मुखर्जी?
बता दें, रोनो मुखर्जी मशहूर मुखर्जी परिवार के सबसे बड़े सदस्य थे. उन्होंने हैवान 1977 और तू ही मेरी जिंदगी 1965 जैसी फिल्में बनाई थीं. उनका अंतिम संस्कार सांता क्रूज हिंदू शवदाह गृह में हुआ , जहां बेटे सम्राट मुखर्जी ने अंतिम संस्कार किया. वो अपने बच्चों सिद्धार्थ, शरबानी और सम्राट के साथ परिवार छोड़ गए हैं. उनके भाई देब मुखर्जी का कुछ महीने पहले ही निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें-आंखें हुई नम, सिर पर डाला पानी, IPL में आरसीबी की जीत पर इमोशनल हुए अल्लू अर्जुन के बेटे, बोले- ‘मैं विराट की वजह से क्रिकेट में आया’

Read More at www.abplive.com