Editor’s Take: देशी निवेशकों का भरोसा बाजार पर लगातार बना हुआ है. घरेलू फंड्स ने लगातार 11वें दिन भी खरीदारी की और मंगलवार को 5,900 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. दूसरी ओर, विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने बाजार में भारी बिकवाली की और 8,000 करोड़ रुपए की निकासी की. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि ये बिकवाली इतनी क्यों हो रही है. अनिल सिंघवी ने इसको लेकर अपनी राय दी है.
आज के बड़े सवाल
1. इतना क्यों बेच रहे हैं FIIs?
2. गैप से ऊपर खुलने पर टिकना होगा मुश्किल?
3. कौन-सी ईवेंट बनेगी बाजार के लिए Game Changer?
4. ढेर सारी ब्लॉक डील में सस्ते में शेयर खरीदने का है मौका?
ट्रंप टैक्स बिल पर बरसे एलन मस्क
– टैक्स बिल बेहद घिनौना, नहीं कर सकता बर्दाश्त
– जिन लोगों ने इसके लिए वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए
– बिल से अमेरिका पर बढ़ेगा असहनीय कर्ज का बोझ
इतना क्यों बेच रहे हैं FIIs?
– जून सीरीज के पहले तीन दिनों में FIIs ने की बड़ी बिकवाली
– कल कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर `8039 Cr की बिकवाली की
– घरेलू फंड्स ने लगातार ग्यारहवें दिन `5908 Cr की खरीदारी की
– वैसे FIIs की बेचने की कोई खास और बड़ी वजह नहीं
– निफ्टी के लेवल अब 22000 से बढ़कर 25000 के पास के हो गए
– शायद उन्हें लग रहा है ज्यादातर पॉजिटिव बाजार पचा चुका है
– अच्छी मजबूती के बाद रुपया भी अब स्टेबल हुआ
गैप से ऊपर खुलने पर टिकना होगा मुश्किल?
– FIIs की बिकवाली ऊपरी स्तरों पर लगातार बना रही है दबाव
– घरेलू फंड्स की बड़ी खरीदारी के बावजूद टिक नहीं पा रहे बाजार
– लगातार हो रही ब्लॉक डील्स बाजार पर पड़ रही हैं भारी
– ब्लॉक डील के बजाय यही पैसा खरीदारी के तौर पर आता तो बाजार दौड़ लगाता
कौन-सी ईवेंट बनेगी Game Changer?
– 6 जून को RBI पॉलिसी होगी निर्णायक
– 0.5% दरें घटीं तो होगी अच्छी तेजी
– 0.25% दरें घटीं और कमेंट्री सावधानी वाली रही तो आएगी बिकवाली
ब्लॉक डील में सस्ते में शेयर खरीदने का मौका?
– आज भी 4 बड़ी ब्लॉक डील
– AB Fashion में ब्लॉक डील में पैसा बनना मुश्किल, Avoid करें
– Alkem Lab में अच्छे डिकाउंट पर ब्लॉक डील हो तो ट्रेडिंग का मौका
– ब्लॉक डील या फ्लोर प्राइस पर Tata Tech में निवेश का अच्छा मौका
मिड-स्मॉलकैप शेयरों की तेजी बनी रहेगी?
– इस रेंज बाउंड बाजार में भी मिड-स्मॉलकैप शेयर जबरदस्त मजबूत
– निफ्टी जब तक 24450 के नीचे बंद ना हो तब तक चिंता नहीं
– FIIs की बिकवाली का दबाव लार्जकैप शेयरों तक सीमित
– इसलिए बाजार का ज्यादा फोकस मिड-स्मॉलकैप पर
– अभी सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करें
– मिडकैप PSU बैंक, PSU NBFCs, FMCG और इंफ्रा शेयरों में खरीदारी के अच्छे मौके
Read More at www.zeebiz.com