Happy Ganga Dussehra 2025 shubhkamnayen wishes in hindi

Happy Ganga Dussehra 2025 Wishes: गंगा दशहरा 5 जून 2025 को है. इस दिन राजा भगीरथी के तपस्या के फलस्वरूप गंगा भगवान शंकर की जटाओं से निकलकर धरती पर पहुंची थी. इस दिन मां गंगा की पूजा-उपासना का दिन होता है.

कहते हैं कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं. इसके अलावा गंगा स्नान के बाद दान करने का भी विशेष महत्व माना गया है. गंगा दशहरा के मौके पर आप अपने करीबियों को ये खास मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

राजा सगर के पुत्रों का काटा था जिसने श्राप,

उस गंगा मां के दर्शन से कट जाते हैं सब पाप!

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

Ganga Dussehra 2025 Wishes: गंगा दशहरा पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें

समस्त पापो को धोने वाली

पतितपावनी माँ गंगा का

आशीर्वाद आप पर सदैव बनी रही

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

Ganga Dussehra 2025 Wishes: गंगा दशहरा पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें

हर दिन आपके जीवन में लाए,

सुख-शांति और समाधान,

पाप नाशिनी गंगा मैया को,

श्रद्धापूर्वक तहे दिल से प्रणाम

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

Ganga Dussehra 2025 Wishes: गंगा दशहरा पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें

गंगा गरिमा हिन्द की, देवों का वरदान।

होता है जीवन सफल, कर इसका जल पान॥

Ganga Dussehra 2025 Wishes: गंगा दशहरा पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें

नमामि गंगे !

तव पादपंकजं. सुरसुरैर्वन्दितदिव्यरूपम् ।

भुक्तिं च मुक्तिं च ददासि नित्यम्.

भावानुसारेण सदा नराणाम् ।

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

Ganga Dussehra 2025 Wishes: गंगा दशहरा पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें

सुख और दुख जीवन के रंग हैं,

सब सही है अगर श्रद्धा संग है,

गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं

गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

Ganga Dussehra 2025 Wishes: गंगा दशहरा पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें

शिव की जटाओं से निकली गंग धारा,

जिसने पापों से तार दिया जग सारा.

शुभ गंगा दशहरा

Bada Mangal 2025: अब कितने बड़ा मंगल बचे हैं ? हनुमान जी को करना है प्रसन्न तो भूलकर भी न करें ये गलती

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

 

Read More at www.abplive.com