khan sir wife name is she hindu sindoor reception party in patna ghunghat

Khan Sir Wife Sindoor: अपने पढ़ाने के अंदाज के कारण चर्चा में रहने वाले खान सर आजकल अपनी शादी और दुल्हनिया को लेकर चर्चा में हैं. बिहार के खान सर ने पिछले दिनों शादी की थी और फिर उन्होंने रिसेप्शन दिया था. इस दौरान खान सर से ज्यादा सुर्खियां बटोर ले गईं उनकी दुल्हनिया. रिसेप्शन के दौरान खान सर की दुल्हन घूंघट में थी. अभी तक खान सर ने अपनी पत्नी के नाम या उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया है. खान सर की पत्नी की मांग में सिंदूर देखकर लोग उनके हिंदू होने का अंदाज लगा रहे हैं. बता दें कि खान सर ने अभी तक सार्वजनिक रूप से अपने नाम का भी खुलासा नहीं किया है. 

मांग में सिंदूर पर सवाल
खान सर की पत्नी लाल जोड़े में रिसेप्शन के दौरान मौजूद थी. उन्होंने बड़ी सी नथनी पहन रखी थी जो कि उनके घूंघट से साफ दिख रहा था. इस दौरान कई नेटिजन्स दावा किया कि उनकी मांग में सिंदूर भी था तो क्या खान सर की पत्नी हिंदू हैं?

Khan Sir Wife Sindoor: क्या खान सर की दुल्हनिया हिन्दू है? मांग में सिंदूर देख नेटिजनस ने उठाए सवाल


Khan Sir Wife Sindoor: क्या खान सर की दुल्हनिया हिन्दू है? मांग में सिंदूर देख नेटिजनस ने उठाए सवाल

क्या हो सकता है सिंदूर का कारण
बिहार और यूपी के कुछ इलाकों में मुस्लिम समुदाय से जुड़ी महिलाएं भी श्रृंगार करती हैं. उनके साथ में भी चूड़ी और मांग में सिंदूर देखा जाता है. ऐसे में लोग ये भी चर्चा कर रहे हैं कि हो सकता है बिहार से आने वाले खान सर की पत्नी भी उसी इलाके की हों. वहां ना सिर्फ मुस्लिमों में सिंदूर लगाया जाता है बल्कि शादी के दौरान सिंदूरदान की रस्म भी निभाई जाती है. सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इसी तरफ इशारा करते हुए कमेंट किए हैं. 

सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों ने खान सर की पत्नी के सिंदूर को लेकर सवाल उठाए तो उनके फैंस ने जवाब दिया कि बिहार में मुस्लिम महिलाएं भी सिंदूर लगाती हैं.

घूंघट पर भी सवाल 
खान सर की पत्नी को घूंघट में देखकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. कई इसे पिछड़ी सोच की निशानी तो कई इसे महिलाओं की आजादी से जोड़ रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों खान सर ने खुद ऑनलाइन क्लास के दौरान खुलासा किया था कि जब भारत-पाकिस्तान का संघर्ष चल रहा था उसी दौरान उन्होंने शादी कर ली थी. शादी में बहुत ही कम लोग शामिल हुए थे. इसके बाद पटना में खान सर ने रिसेप्शन दिया था. 

ये भी पढ़ें- सूरज ढलने के बाद कुछ नहीं खाती हैं मलाइका अरोड़ा, एक्ट्रेस ने फाइनली बता दिया अपना फिटनेस सीक्रेट

Read More at www.abplive.com