Stocks in News: आज से भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. इसका नतीजा शुक्रवार को आएगा, जिसमें ब्याज दरों पर फैसला लिया जाएगा. बाजार की नजर इस फैसले पर टिकी रहेगी. IPO फ्रंट पर भी बड़ी खबर आई है. HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services को IPO लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 12,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.
इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर
Tata Technologies
Tata Tech में 635 Cr की ब्लॉक डील संभव
TPG RISE ब्लॉक डील के जरिए 2% हिस्सा बेचेगा
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस `744.5/Sh संभव
CMP से 3% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव
ABFRL
ABFRL में `600 Cr की ब्लॉक डील संभव
Flipkart ब्लॉक डील के जरिए 6% हिस्सा बेचेगा
CMP से 7% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस `80/Sh संभव
Alkem Labs
Alkem Lab में `825 Cr की ब्लॉक डील संभव
प्रमोटर Jayanti Sinha बेच सकती हैं 1.42% हिस्सा
ब्लॉक डील के जरिए 1.42% हिस्सा बेच सकती हैं
CMP से 3% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस `4,850/Sh
Indegene
कंपनी में ब्लॉक डील संभव
Public shareholder CA Dawn 10.2% हिस्सा बेच सकती हैं
कुल 1420cr की ब्लॉक डील संभव
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 580/Sh (6% discount)
Yes Bank
बोर्ड बैठक में फण्ड जुटाने को मंजूरी मिली
कुल 16000 करोड़ तक जुटाए जाएंगे
इक्विटी शेयर्स के ज़रिये 7500cr तक जुटाए जाएंगे
Debt securities के ज़रिये 8500cr तक जुटाए जाएंगे
Pharma Companies in Focus
सरकार ने तय किए 41 नई दवाओं के रिटेल दाम
डायबिटीज, हार्ट, बुखार, दर्द, स्ट्रेस, समेत लाइफस्टाइल बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमत तय
कंपनियों को इसके अतिरिक्त सिर्फ जीएसटी जोड़ने की इजाजत होगी
Alkem Labs, Akum Drugs, Emcure Pharma, Dr Reddy’s जैसे कंपनियों पर इसका असर पढ़ने का अनुमान
HDFC Bank
HDB Financial के IPO को मंजूरी
SEBI से `12,500 Cr के IPO को मंजूरी मिली
Zydus Lifesciences
Zydus Lifesciences ग्लोबल biologics CDMO कारोबार में उतरेगी
अमेरिका की कंपनी Agenus से 2 biologics मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिट खरीदेंगी 10625cr में होगी डील
$75mln का होगा अपफ्रंट पेटमेंट, बाकी बची रकम अगले 3 साल में अदा करेगी
Zydus को भारत , श्रीलंका में Agenus से Botensilimab, Balstilimab जैसे द्ड्रग्स लिए लाइसेंसिंग राइट्स मिला
लिए Agenus को नेट सेल्स का 5% रॉयल्टी भुगतान करेगी
Sun Pharmaceutical Industries Ltd
SCD-044 फेज 2 ke क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे नेगेटिव आये
Skin के इलाज की दवा है SCD-044
Psoriasis aur Atopic Dermatitis के लिए क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे का ऐलान
Week 16 में PASI (Psoriasis Area and Severity Index) 75% improvement score तक पोहोच नहीं पायी हैं
साथ ही Eczema Area and Severity Index (EASI) भी 75% की improvement score तक पोहोच नहीं पायी हैं
इसी के चलते कंपनी atopic dermatitis के लिए SCD-044 का अध्ययन बंद कर रही है
NMDC Ltd
कंपनी ने अपना आयरन ore का भाव घटाया
Baila Lump आयरन ओरे का भाव जून में 6440/ tone से घटाके 6300/tone किया गया
Baila Fines के iron ore का भाव 5500/tone से घटाके 5350/tone किया गया
Garden Reach Shipbuilders & Engineers (एडेलवाइस)
कंपनी ने Norway के KONGSBERG के साथ MOU किया
MOU के तहत कंपनी भारत की पहली Polar Research Vessel बनाएगी
कमपनी अपने कोलकाता वाले यार्ड में Make in India के तहत Vessel बनाएगी
(This was announced today at an event in OSLO which was attended by minister from Brazil, Japan, UN, USA, etc. Other Norwegian shipowners to invest in India’s growing maritime sector during a roundtable with the Norwegian Shipowners’ Association (NSA).)
Nisus Finance
कंपनी ने XChain Technologies FZCO (Toyow) (blockchain based forensic advisory firm) के साथ MOU किया
MOU के तहत कंपनी 4250cr की एसेट्स और फंड्स का tokenization करेगी
Nisus Toyow के मार्केटप्लेस के ज़रिये अपने रियल एस्टेट AUM का Security Token Offering कंडक्ट करेगी
यही MOU के तहत कंपनी Web3 blockchain टेक पर रियल एस्टेट फण्ड डेवेलोप कर पाएगी
R Systems International
कंपनी और Mavvrik ने करार किया
AI और हाइब्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया करार
Proactive Financial Governance के लिए करार
BEML Ltd
10 जून को होने वाली बोर्ड बैठक अब 6 जून को होगी
Techno Electric & Engineering Company Ltd
RailTel ने कंपनी को डाटा सेंटर पार्टनर के लिए सेलेक्ट हुई
नोएडा में RailTel की ज़मीन पर revenue sharing basis पर 10MW का डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा
30 साल के लिए करार, आपसी सहमति से करार को और बढ़ाया जा सकता है
Ashok Leyland
कंपनी को Tamil Nadu State Transport Corporation से आर्डर मिला
आर्डर के तहत कंपनी डीजल चेसिस और फुल्लि बिल्ट Buses सप्लाई करेगी
आर्डर की कुल वैल्यू 184cr
Adani Enterprises (From Media Reports)
कंपनी एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग के बिज़नेस में एंटर होसकती हैं
कंपनी मुंबई एयरपोर्ट के बिडिंग प्रोसेस में भाग लेने का सोच रही हैं
Dixon Technologies (From Media Reports)
Chinese कंपनी HKC के साथ डिस्प्ले मॉडल बनाने की ममौके ढूंड रहि हैं
कंपनी ने Govt से Press Note 3 के अंतर्गत अप्रूवल मांगी हैं
(Note: Press Note 3 allows Indian companies to make investment in countries like China, Afghanistan, Pakistan, Nepal, Bhutan, Bangladesh and Myanmar.
यह पार्टनरशिप के तहत कंपनी 15000 रुपये से नीचे वाली टेबलेट, लैपटॉप, फ़ोन बनाने के मौके ढूंढेगी
SERVOTECH POWER
कंपनी को `33.6 Cr का ऑर्डर मिला
7.8 MW ग्रिड-कनेक्टेड सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
Schloss Bangalore
MMRDA ने कंपनी कंर्सोशियम को ब्रांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 80 साल के लिए plot अलॉट किया
कंर्सोशियम पार्टनर Arliga Ecospace Business Park & Schloss Chanakya को प्लाट अलॉट किया
8,411.88 sqm लीज जमीन के लिए `1302.15 Cr का भुगतान करेगी
कंपनी इस प्लॉट पर 250 key लक्जरी होटल समेत मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट डेवलप करेगी
MMRDA: Mumbai Metropolitan Region Development Authority
Vardhman Special Steels Ltd
Aichi Steel Corporation ने 11.33% से हिस्सा बढ़ाकर 24.90% किया
`384.90 Cr कुल निवेश करेगी
प्रेफरेंशियल बेसिस पर `260.60/शेयर पर 1.47 Cr शेयर जारी करेगी
यह पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनी ग्रीन स्टील मनुफक्टीरिन्ग फैसिलिटी भारत में बनाएगी
यही उपकमिंग प्लांट में 5 lakh TPA की क्षमता होगी और 2000cr की कपैक्स निवेश किया जाएगा
Ethos Ltd –
बोर्ड से राइट इश्यू और इक्विटी शेयर जारी कर `410 Cr फंड जुटाने को मंजूरी
राइट इश्यू के price, entitlement ratio की रिकॉर्ड डेट 6 जून
कंपनी ने अभी तक इशू प्राइस, right entitlement ratio, रिकॉर्ड डेट और टाइमिंग तय नहीं किा हैं
Solarium Green Energy
कंपनी का WattPower Systems के साथ करार
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में सोलर इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए करार
अभी Wattpower के पास 15 GW की मार्किट शेयर
Wattpower Adani Green, Torrent Power और Greenko जैसे कंपनियों के साथ काम करती हैं
From Editorial/Handover/ Nuvama
IDFC First Bank
CCI approves the proposed acquisition of up to 9.99% of the paid up share capital of IDFC First Bank Limited by Currant Sea Investments B.V.
The acquisition will involve subscription to 81,26,94,722 compulsorily convertible cumulative preference shares (CCPS) by Currant Sea Investments B.V
The Acquirer is an investment holding company incorporated in the Netherlands.
NSE launches NIFTY India Infrastructure and Logistics Index
Bulk/Block Deals
Yes Bank Limited
Seller
Public Shareholder CA BASQUE INVESTMENTS sold 82 cr shares (2.6%) 21.6/share
Holding Reeduced to 4.2% from 6.8%
Total Sell Value 1775 cr
Zinka Logistics Sol Ltd
Seller
All Sells are at an average price of 425/share
Public SHareholder QUICKROUTES INTERNATIONAL PRIVATE LIMITED Sold 1.59 Cr (8.96%)
(Holding Reduced to 0.05% from 9.01%)
Public SHareholder ACCEL FUND V L.P. sold 25 Lk shares (1.4%)
(Holding Reduced to 1.42% from 2.82%)
Public SHareholder ACCEL INDIA IV (MAURITIUS) LIMITED 23.5 Lk shares (1.3%)
(Holding Reduced to 9.42% from 10.72%)
Public SHareholder PEAK XV PARTNERS INVESTMENTS VI Sold 12.1 Lk shares (0.6%)
Total Buy Value 937 cr
Buyer
All Buys are at an average price of 420/share
ABU DHABI INVESTMENT AUTHORITY bought 23 Lk share
ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND Bought 11.42 Lk shares
MASSACHUSETTS INSTITUTE OF TECHNOLOGY Bought 24.65 Lks share
SBI MUTUAL FUND bought 9.14 Lk shares
TNTBC AS THE TRUSTEE OF NOMURA INDIA STOCK MOTHER FUND bought 15.61 Lk shares
Total Buy Value 286 cr
Aptus Value Hsg Fin I Ltd
Seller
Promoter WESTBRIDGE CROSSOVER FUND LLC sold 6.19 cr (12%) shares at 307.54/share
Reduced holding to 16.29% from 28.59%
Total Sell Value 1905 cr
Buyer
All Buys are at an average price of 307/share
SBI MUTUAL FUND bought 70.66 Lk shares (1.41%)
EAST BRIDGE CAPITAL MASTER FUND bought 42Lk shares (0.8%)
AXIS MUTUAL FUND Bought 25 Lk shares (0.5%)
MORGAN STANLEY bought 29.95 Lk shares (0.5%)
Total Buy Value 445 cr
Ola Electric Mobility Ltd
Seller
Public Shareholder HYUNDAI MOTOR COMPANY sold 10.88cr shares (2.4%) shares at 50.70
Holding reduced to 0.3% from 2.74%
Public Shareholder KIA CORPORATION Sold 2.71 cr (0.6%) at 50.55/share
Total Sell Value 689 cr
Buyer
Public Shareholder CITIGROUP GLOBAL MARKETS MAURITIUS PVT LTD bought 8.61cr shares (1.95%) at 50.55/share
Total Buy Value – 435 cr
Vodafone IDEA
Seller
Public Shareholder ERICSSON INDIA PRIVATE LIMITED sold 63.37cr shares at 6.76/share
Total Sell Value 428 cr
Nazara Technologies Ltd
Buyer
Public Shareholder RAM BABU GUPTA bought 4.75 Lk shares (0.5%) at 1,281.93/share
Total Buy Value 60 cr
BOMDYEING
Seller
THE BOMBAY BURMAH TRADING CORPORATION LTD sold 56 Lk shares at 151.60/share
Total Sell VAlue 84 cr
Buyer
BAYMANCO INVESTMENTS LIMITED Bought 56 Lk shares at 151.60/share
Total Buy Value 84 cr
Read More at www.zeebiz.com