क्या भारत-यूएस के बीच सैन्य डील पर बनी सहमति? डोनाल्ड ट्रंप के कॉमर्स मिनिस्टर ने दिया ये जवाब

Washington DC : अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम का आयोजन हुआ। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के कॉमर्स मिनिस्टर हॉवर्ड लुटनिक ने भारत-यूएस के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत-यूएस के बीच सैन्य डील पर सहमति बन रही या नहीं?

अमेरिका के कॉमर्स मिनिस्टर हॉवर्ड लुटनिक ने वाशिंगटन डीसी में कहा कि भारत सरकार ने कुछ ऐसी चीजें कीं, जो आम तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका को बुरी तरह से प्रभावित करती थीं। उदाहरण के लिए, भारत आम तौर पर रूस से अपने सैन्य उपकरण खरीदते हैं। अगर आप रूस से अपने हथियार खरीदने जा रहे हैं तो यह अमेरिका को परेशान करने का एक तरीका है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : ‘उनके साथ बातचीत आसान…’; US और भारत के बीच जल्द होगी ट्रेड डील, ट्रंप प्रशासन ने दिया ये बयान

सैन्य डील पर क्या बोले हॉवर्ड लुटनिक?

उन्होंने भारत-यूएस की सैन्य डील पर कहा कि इंडिया अमेरिका से सैन्य उपकरण खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो एक लंबा रास्ता तय करता है। ब्रिक्स का पार्ट होने के नाते इस तरह की चीजें दोनों देशों के रिश्ते को और मजबूत करती हैं। हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि जो देश पहला कदम बढ़ाता, उसे हमेशा बेहतर डील मिलती है। इस दिशा में भारत भी एक्टिव है। उम्मीद है कि भारत-यूएस के बीच जल्द ही एक ऐसा समझौता हो सकता है, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो।

—विज्ञापन—

कॉमर्स मिनिस्टर ने ट्रंप-मोदी का भी किया जिक्र

ट्रंप के कॉमर्स मिनिस्टर ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप यूएस के ऐसे नेता हैं, जिनका चुनाव पूरे देश ने किया। ठीक वैसी ही स्थिति नरेंद्र मोदी की भारत में है। विश्व में ऐसे नेता बहुत कम हैं, जिनको पूरे देश ने चुना है। यही चीज ट्रंप-मोदी के बीच संबंध को खास और दुर्भल बनाती है।

यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने, चीन से व्यापारिक तनाव; जेडी वेंस का भारत दौरा कितना अहम?

Read More at hindi.news24online.com