‘ट्रंप का एक फोन और हो गए सरेंडर…’ सीजफायर को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। कांग्रेस सीजफायर को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बीच नेता प्र्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर भोपाल में पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी और आरएसएस वालों को वह अच्छे से जानते हैं। अगर इन पर थोड़ा सा दबाव डालो, धक्का मारो तो डर के भाग जाते हैं।

जी हुजूर करके ट्रंप के इशारे का पालन किया

राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने फोन उठाया और कहा, मोदीजी क्या कर रहे हो? नरेंदर सरेंडर, इसके बाद जी हुजूर करके नरेंद्र मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया। नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि आपको एक समय याद होगा जब फोन नहीं आया था। इंदिरा गांधी जी ने कहा कि मुझे जो करना है वह मैं करूंगी। यही फर्क है। ये इनका कैरेक्टर है। ये सभी लोग ऐसे ही है। इनको आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ेंः वैष्णो देवी के दर्शन के लिए IRCTC लाया जबरदस्त ऑफर, सिर्फ इतने रुपए में AC ट्रेन, होटल, खाना

कांग्रेस सरेंडर नहीं होती है- राहुल गांधी

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि एक सेकंड में थोड़ा सा दबाव पड़े भइया ये लो। तो ये इनका कैरेक्टर है। कांग्रेस सरेंडर नहीं होती है। गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल। ये सब सरेंडर वाले लोग नहीं है। ये सभी सुपर पावर से लड़ने वाले लोग हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक ओर कांग्रेस और संविधान है जबकि दूसरी ओर बीजेपी-आरएसएस है जोकि उसे खत्म करना चाहते हैं। देश की संवैधानिक संस्थाओं पर बीजेपी और आरएसएस का कब्जा हो चुका है।

ये भी पढ़ेंः ‘पाकिस्तान को 8 घंटे में ध्वस्त किया…’, CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा दावा

Read More at hindi.news24online.com