अहमदाबाद : ‘आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को 18 साल का सूखा खत्म करते हुए जीत लिया है। आखिरकार विराट कोहली भी चैंपियन बन गए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब को छह रन से हरा दिया।
पढ़ें :- IPL Final 2025 : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, आरसीबी की पहले बैटिंग, देखें प्लेइंग इलेवन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी। फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के इस महामुकाबले में उतरी थीं। आरसीबी की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी थी। आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। कोहली के बल्ले से 43 रन आए। वहीं जेमिसन और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके थे। इसके जवाब में उतरी पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने ये खिताब जीत लिया।
आरसीबी आईपीएल चैंपियन बनने वाली आठवीं टीम है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चैंपियन बन चुकी हैं।
पढ़ें :- आईपीएल फाइनल से ठीक पहले RCB के लिए बुरी खबर, नहीं खेलेगा Virat Kohli का जोड़ीदार
Read More at hindi.pardaphash.com