“ये सिर्फ विराट भाई के लिए”, RCB को चैंपियन बनाने के बाद रजत पाटीदार ने ट्रॉफी कोहली को की समर्पित, कही दिल छू लेने वाली बात

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के पन्नों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाया दिया है। वह फ्रेंचाइजी के 17 साल के ट्रॉफी जीतने के सूखे को समाप्त करने वाले पहले कप्तान बने। जो कारनामा विराट कोहली दस सालों तक नहीं कर पाए वो उन्होंने एक सीजन में ही कर दिया।

3 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 फाइनल में छह रन से जीत दर्ज कर आरसीबी चैंपियन बनी, जिसके बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) काफी खुश नजर आए। वहीं, उन्होंने टीम की इस सफलता को विराट कोहली को समर्पित किया।

Rajat Patidar ने विराट कोहली को दिया क्रेडिट

Rajat Patidar Ipl Statement

IPL 2025 Final मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान रजत पाटीदार ने कहा कि विराट कोहली और फ्रेंचाइजी के प्रशंसक इस ट्रॉफी के सबसे ज्यादा हकदार हैं। उनका कहना है ये लोगों पिछले कई सालों से इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि,

“मुझे लगता है कि यह मेरे लिए, विराट कोहली और उन सभी प्रशंसकों के लिए वाकई खास है, जिन्होंने सालों से हमारा समर्थन किया है। वे सभी इसके हकदार हैं। क्वालीफायर 1 के बाद, हमने सोचा कि हम आगे बढ़ सकते हैं। मुझे लगता है कि इस पिच पर 190 का स्कोर अच्छा था क्योंकि यह थोड़ा धीमी थी। जिस तरह से गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, वह साह सच में तारीफ के लायक था।”

Rajat Patidar इस गेंदबाज की हुए मुरीद

आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की तारीफ करते हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा कि उन्हें जब भी मैच में विकेट चाहिए होती है तो वह उन्हें ही ढूंढते हैं। उन्होंने बताया,

“वह (क्रुणाल) एक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जब भी मैं विकेट को लेकर दबाव में आता हूं या मुझे सफलता चाहिए होती है तो, मैं केपी को ही ढूँढता हूं। सुयश ने भी पूरे सीजन में वाकई अच्छी गेंदबाजी की। और सभी तेज गेंदबाज – भुवी, यश, हेजलवुड कमाल के रहे। जिस तरह से रोमारियो आए और जिस तरह से उन्होंने 2-3 ओवर डाले वो शानदार था। उन्होंने आज रात अहम सफलता हासिल की। वह खास था।”

विराट कोहली को लेकर Rajat Patidar ने कही ये बात

रजत पाटीदार ने बताया कि वह विराट कोहली के अधीन कप्तानी करके काफी खुश हैं। उनका मानना है कि ये उनके लिए बहुत अच्छा मौका था। विजेता कप्तान ने कहा,

“मेरे लिए कोहली के अधीन कप्तानी करना एक बेहतरीन अवसर है और यह मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी। जैसा कि मैंने कहा कि वह (विराट कोहली और सभी प्रशंसक) किसी और से ज्यादा इसके हकदार हैं। सभी जिन्होंने समर्थन किया है – प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ – जिस तरह से उन्होंने खिलाड़ियों का समर्थन किया है वह शानदार है। मैं सभी फ़ैंस से बस एक बात कहना चाहता हूँ – ई साला कप नमदू।”

Read More at hindi.cricketaddictor.com