bjp mp and member of all party delegation rekha sharma says islamic countries agreed with us over terrorism ann

All Party Delegations Returns to India: पाकिस्तान के फेक नैरेटिव के खिलाफ भारत सरकार की ओर से विदेश भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अब वापस भारत आ रहे हैं. भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल सबसे पहले भारत वापस लौटा है. वापसी पर प्रतिनिधिमंडल की सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन और राज्यसभा में भाजपा सांसद रेखा शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.

आतंकवाद के साथ बंधा है पाकिस्तान- रेखा शर्मा

भाजपा सांसद रेखा शर्मा ने अपने बयान में कहा कि ये सर्वदलीय सदस्यों का दौरा बहुत शानदार रहा है. हमने विदेश में जाकर उनको समझाया है. हमने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ सब तरह के प्रयास करके देख लिए लेकिन वो आतंकवाद को नहीं छोड़ रहा है. इसलिए अब हमने आतंकवाद को जवाब देने का फैसला लिया और ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है.

कुछ लोग काफी असंतुष्ट हैं और देश को तोड़ने में लगे है- रेखा शर्मा

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रेखा शर्मा ने कहा कि हमारी बातों से इस्लामिक देश भी सहमत हुए हैं. प्रेस वार्ता को संबोधित करने के दौरान उन्होंने डेलिगेशन को लेकर देश में विपक्षी दलों की ओर से हो रही राजनीति पर भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग काफी असंतुष्ट हैं और देश तोड़ने में लगे रहते हैं.

असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भाजपा सांसद ने दी प्रतिक्रिया

जब उनसे AIMIM प्रमुख और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने जब हमारे देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात की तो और अच्छा संदेश गया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जितनी सेफ माइनारटीज हिंदुस्तान में है, उतनी पाकिस्तान में नहीं है और उनके इस बयान से सब सहमत थे.

रेखा शर्मा ने कांग्रेस पर किया जोरदार जुबानी हमला

भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के समय कई देशों के नेताओं की एंट्री होती थी, वहां आज हमारे नेतृत्व का स्वागत हो रहा है.

Read More at www.abplive.com