जून सीरीज के पहले दो दिनों में FIIs ने फिर शुरू की बिकवाली, निवेशक आगे क्या करें? अनिल सिंघवी ने दी राय

Editor’s Take: जून सीरीज की शुरुआत में ही FIIs ने फिर से बिकवाली शुरू कर दी है, जिससे बाजार में हल्की बेचैनी देखी जा रही है. ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि FIIs और DIIs (घरेलू संस्थागत निवेशक) की जंग में कौन भारी पड़ेगा. बाजार फिलहाल एक सीमित दायरे में फंसा हुआ है और निवेशक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि यह रेंज कब और किस दिशा में टूटेगा.

बैंक निफ्टी में नया लाइफ हाई बनने की संभावना को लेकर उत्साह है, जो संकेत देता है कि वित्तीय शेयरों में अभी भी ताकत बाकी है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में चुनिंदा स्टॉक्स में तेजी के मौके मौजूद हैं, बशर्ते निवेशक फंडामेंटल्स को ध्यान में रखते हुए सतर्कता से चयन करें. इस माहौल में अनिल सिंघवी की सलाह है कि निवेशक जल्दबाज़ी न करें, बल्कि तकनीकी स्तर और संस्थागत गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाएं.

FIIs-DIIs के मुकाबले में कौन पड़ेगा भारी?

– जून सीरीज के पहले दो दिनों में FIIs ने फिर शुरू की बिकवाली

– लेकिन दोनों दिन घरेलू फंड्स ने की ज्यादा दमदार खरीदारी

– पिछले 6 सेशन में कैश मार्केट में FIIs के मुकाबले घरेलू फंड्स की खरीदारी के आंकड़े ज्यादा बड़े

– पिछले 10 सेशन में FIIs ने कैश मार्केट में `14,073 Cr की खरीदारी की

– वहीं घरेलू फंड्स ने `49,895 Cr की खरीदारी की

– अब तक FIIs की बिकवाली के सामने घरेलू फंड्स की खरीदारी हावी

रेंज को कब और किस तरफ तोड़ेगा बाजार?

– निफ्टी पर 24500 के करीब तगड़ा सपोर्ट

– 25000 के करीब लगातार आती है बिकवाली

– 24500 के नीचे बंद होने पर ही आएगा कमजोरी का संकेत

– 25100 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी तेजी

– जब तक रेंज बाउंड है तब तक दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके

आज बैंक निफ्टी बनाएगा नया लाइफ हाई?

– 6 जून की पॉलिसी से पहले बैंक निफ्टी बेहद मजबूत

– पिछले दो दिनों से मिल रहा है क्लोजिंग लाइफ हाई

– बैंक निफ्टी ही निफ्टी को रेंज से बाहर निकाल सकता है

– पूरी संभावना है आज ही 56100 के ऊपर नया लाइफ हाई बने

– बैंक निफ्टी को शॉर्ट करने की जल्दबाजी ना करें

– बैंक निफ्टी का बेस अब 54800-55000 पर शिफ्ट हो चुका है

किन मिड-स्मॉलकैप में अब भी तेजी के मौके?

– FIIs की बिकवाली का दबाव लार्जकैप शेयरों तक सीमित

– इसलिए बाजार का ज्यादा फोकस मिड-स्मॉलकैप पर

– इस रेंज बाउंड बाजार में भी मिड-स्मॉलकैप शेयर जबरदस्त मजबूत

– अभी सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करें

– मिडकैप PSU बैंक, PSU NBFCs, FMCG और इंफ्रा शेयरों में खरीदारी के अच्छे मौके

Read More at www.zeebiz.com