दिल्ली का चिड़ियाघर मुकेश अंबानी को सौंपा! सोशल मीडिया पर किया जा रहा है बड़ा दावा

नई दिल्ली। दिल्ली का चिड़ियाघर (Delhi Zoo) देश के प्रमुख उद्यो​ग​पति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को सौंपे जाने की खबर है। हालांकि इसके बारे में कोई आधिकारिक या विश्वसनीय पुष्टि नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली के चिड़ियाघर (Delhi Zoo)  का संचालन अब अनंत अंबानी के “वनतारा” (Greens Zoological Rescue and Rehabilitation Centre, जामनगर) को सौंपा गया है।

पढ़ें :- Mukesh Ambani’s pet dog Happy dies: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पालतू कुत्ते हैप्पी की मौत, अंबानी परिवार के काफी करीब था ये डॉग

बता दें कि दिल्ली का चिड़ियाघर (Delhi Zoo), जो 1959 में स्थापित हुआ और 176 एकड़ में फैला है। अभी तक भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) द्वारा संचालित होता है। इसे राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (National Zoological Park) के रूप में 1982 में मान्यता मिली थी। वर्तमान में, इसके संचालन में किसी निजी संगठन, जैसे रिलायंस या अंबानी परिवार, को सौंपे जाने का कोई आधिकारिक बयान या सरकारी अधिसूचना उपलब्ध नहीं है।

गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा (Vanatara) की तर्ज पर इसको नए रूप में विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (Ministry of Environment and Forests) और प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister’s Office) के अधिकारियों के बीच इसको लेकर बैठकें चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, देश की एक नामचीन कंपनी इसे अपने हाथों में ले सकती है। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। यहां वन्यजीवों को आधुनिक तरीके से रखा जाएगा। साथ ही, विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इसमें एयर-कंडीशन्ड मेडिकल यूनिट्स और मॉडर्न रिहैब केंद्र, जानवरों को जंगल जैसी आजादी दी जाएगी।

खास बात है कि लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके बेजुबानों का रेस्क्यू कर इलाज भी दिया जाएगा। प्रबंधन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञों से चिड़ियाघर का डिजाइन तैयार करवाया जा रहा है। सबसे पहले वन्यजीवों को जंगल के समान ही वातावरण देना, उनकी देखभाल करना, पर्यटकों को आकर्षित करना जैसी अनेक चीजों को ध्यान में रखकर कार्य योजना तैयार की जा रही है।

लगभग लुप्त हो चुके वन्यजीवों को लाया जाएगा

पढ़ें :- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़कर 19, 407 करोड़ रुपये पहुंचा

समय के साथ कुछ प्रजाति के वन्यजीव यहां से लगभग लुप्त हो चुके हैं। कुछ को जलवायु के अनुसार यहां रखा जाना संभव नहीं है। ऐसे में पानी के नीचे एक बाड़ा विकसित किया जाएगा, जिससे विजिटर्स लुप्त प्राय मगरमच्छ और घड़ियाल प्रजातियों को उनके प्राकृतिक जलीय आवास में देख सकेंगे। इसी तरह वॉक-थ्रू एवियरी का भी निर्माण किया जाएगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पक्षियों के बाड़े में प्राकृतिक हरी-भरी वनस्पतियां होंगी। वहीं, बंदर की विदेशी प्रजातियों को भी यहां लाया जाएगा। ऐसे अनेक वन्यजीव हैं, जो अब चिड़ियाघर में नहीं हैं और उन्हें यहां लाया जाएगा।

जानें क्या है वनतारा?

वनतारा (Vanatara) एक वन्यजीव संरक्षण परियोजना है, जिसकी स्थापना अनंत अंबानी ने की है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) द्वारा समर्थित है। गुजरात में जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स (Jamnagar Refinery Complex) के भीतर स्थित वनतारा 3000 एकड़ में फैला है। यह घायल, संकटग्रस्त और लुप्तप्राय जीवों का आश्रयस्थल है।

Read More at hindi.pardaphash.com