IPL 2025 Finals virat kohli out anushka sharma shocking reaction viral krk claims pbks will win | IPL 2025 Finals: विराट को आउट देख अनुष्का शर्मा शॉक्ड, एक्टर का दावा

IPL 2025 Finals: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. RCB के 35 गेंद 43 रन के साथ विराट कोहली आउट हो गए हैं जिसके बाद अनुष्का शर्मा का शॉकिंग रिएक्शन देखने को मिला. वहीं बॉलीवुड एक्टर केआरके ने भी आउट होने को लेकर विराट कोहली पर तंज कसा है.

अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली का आईपीएल में फाइनल मैच देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थीं. उन्हें व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम पहने देखा गया. जब विराट कोहली आउट हुए तो वे हैरान रह गईं. उनका ये रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

IPL 2025 Finals: विराट को आउट देख अनुष्का शर्मा शॉक्ड, एक्टर का दावा- 'कोहली ने Punjab Kings की जीत पक्की कर दी
IPL 2025 Finals: विराट को आउट देख अनुष्का शर्मा शॉक्ड, एक्टर का दावा- 'कोहली ने Punjab Kings की जीत पक्की कर दीIPL 2025 Finals: विराट को आउट देख अनुष्का शर्मा शॉक्ड, एक्टर का दावा- 'कोहली ने Punjab Kings की जीत पक्की कर दी

‘अब पंजाब के पास ट्रॉफी जीतने के 60 पर्सेंट चांस’
केआरके ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- विराट कोहली 34 गेंदों पर 43 रन की टेस्ट पारी खेलकर आउट हो गए हैं. इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी तरफ से पक्का कर लिया है कि पंजाब जीतेगी. अब पंजाब के पास ट्रॉफी जीतने के 60 पर्सेंट चांस हैं.

विराट कोहली के फैंस ने किया दावे पर रिएक्ट
केआरके के इस पोस्ट पर आरसीबी और विराट कोहली के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है- क्रिकेट में पहली पारी का खेल खत्म होने से पहले आप कितनी बार भविष्यवाणी करते हैं और इसके बदले आपको ही नुकसान होता है. इसका मतलब है कि आरसीबी आईपीएल 2025 की विनर है.

IPL 2025 Finals: विराट को आउट देख अनुष्का शर्मा शॉक्ड, एक्टर का दावा- 'कोहली ने Punjab Kings की जीत पक्की कर दी
IPL 2025 Finals: विराट को आउट देख अनुष्का शर्मा शॉक्ड, एक्टर का दावा- 'कोहली ने Punjab Kings की जीत पक्की कर दी
IPL 2025 Finals: विराट को आउट देख अनुष्का शर्मा शॉक्ड, एक्टर का दावा- 'कोहली ने Punjab Kings की जीत पक्की कर दी

दूसरे यूजर ने लिखा-सबसे अच्छी टीम जीतेगी कमाल भाई. लेकिन हम चाहते हैं कि कोहली ये फाइनल जीतें. इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया- ‘इस ट्वीट को सेव कर लें और RCB जीत जाए तो इसके बाद इसका जवाब दें.’

Read More at www.abplive.com