बिना पैसे लगाए फ्री में सीखें शेयर मार्केट के गुर, इन्वेस्टमेंट में माहिर बनाएगा ‘BSE Nivesh Mitra’ ऐप BSE Nivesh Mitra: BSE ने SEBI के सहयोग से एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम ‘BSE Nivesh Mitra’ है.

BSE Nivesh Mitra: अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) या म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में पैसे लगाना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कहां से शुरू करें, तो अब आपके लिए काम की खबर है. एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के सहयोग से एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम ‘बीएसई निवेश मित्र’ (BSE Nivesh Mitra) है. इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति बिल्कुल फ्री में निवेश की दुनिया के बारे में सीख सकता है.

क्या है ‘BSE Nivesh Mitra’ ऐप?

यह एक ऐसा ऐप है जिसमें आप असली पैसे लगाए बिना शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश की प्रैक्टिस कर सकते हैं. इसमें एक वर्चुअल करेंसी मिलती है. इस वर्चुअल करेंसी के जरिये निवेशक ट्रेडिंग के बारे में सीख सकता है. इस ऐप का मकसद लोगों को सही जानकारी देना है.

ये भी पढ़ें- इस एक खबर ने बनाया Defence Stock को रॉकेट, 16% से ज्यादा चढ़ा, 5 साल में दे चुका है 2521% रिटर्न

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस ऐप में बाजार की बारीकियों को आसान भाषा में समझाया गया है. इसमें वो सारी जानकारी है जो किसी भी नए निवेशक को चाहिए होती है जैसे कि e-KYC कैसे करें, Demat अकाउंट कैसे खोलें, और ट्रेडिंग कहां से शुरू करें.

इसके अलावा यह ऐप रिस्क प्रोफाइल भी बताता है. इससे निवेशक जान सकते हैं कि उन्हें कितना और कहां निवेश करना चाहिए. इसमें एक डैशबोर्ड भी है, जहां वर्चुअल इन्वेस्टमेंट को देखा जा सकता हैं और उसमें बदलाव किया जा सकता हैं.

ये भी पढ़ें- रॉकेट रिटर्न दे सकता है ये Defence PSU Stock, दो ब्रोकरेज ने लगाया बुलिश दांव

BSE Nivesh Mitra

पूरी तरह फ्री है ये ऐप

‘BSE Nivesh Mitra’ ऐप का सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह फ्री है.  इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए न तो कोई डिमैट अकाउंट खोलने की जरूरत है और ना ही कोई एक्सपर्ट से सलाह लेने की जरूरत है. यह ऐप हर किसी के लिए फायदेमंद है.

SEBI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशि कुमार वलसकुमार ने इस ऐप को एक ऐसा साधन बताया जिससे देश के आम लोग भी निवेश को समझ पाएंगे और गलत फैसले से बचेंगे. वहीं BSE के MD & CEO सुंदररमन राममूर्ति ने कहा कि यह ऐप दिखाता है कि स्टॉक एक्सचेंज खुद भी निवेशकों की शिक्षा में अहम भूमिका निभा सकते हैं और ये ऐप उसी दिशा में एक बड़ा कदम है.

ये भी पढ़ें- लॉन्ग-टर्म के लिए 2 Defence PSU Stocks, पोर्टफोलियो को देगा फौलादी मजबूती

BSE Nivesh Mitra

कैसे डाउनलोड करें ऐप?

‘BSE Nivesh Mitra’ ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है. इसे स्मार्टफोन में डाउनलोड करके तुरंत यूजकर सकते हैं. फिलहाल इस ऐप में इक्विटी और म्यूचुअल फंड की जानकारी है और आगे चलकर इसमें अन्य प्रोडक्ट्स भी जोड़े जाएंगे.

Read More at www.zeebiz.com