iPhone 17 Pro vs iPhone 17 Air Know what will be special in these new iPhones of 2025

iPhone 17 Pro vs iPhone 17 Air: Apple की 2025 में आने वाली iPhone सीरीज़ काफी दमदार साबित हो सकती है. इस बार कंपनी Plus मॉडल की जगह iPhone 17 Air नाम से एक नया वर्जन लाने जा रही है जिसमें पतला डिज़ाइन, नया प्रोसेसर, कैमरा में बड़ा बदलाव और एडवांस्ड AI फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है. iPhone 17 सीरीज़ के सबसे ज़्यादा चर्चित दो मॉडल होंगे – iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air. दोनों के सितंबर 2025 में लॉन्च होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि इन दोनों में क्या फर्क होगा और कौन-सा मॉडल आपके लिए सही रहेगा.

डिज़ाइन में बदलाव

iPhone 17 Pro

Pro मॉडल में इस बार टाइटेनियम की जगह नया एल्युमिनियम फ्रेम देखने को मिल सकता है. कैमरा डिज़ाइन भी अब चौकोर की जगह रेक्टेंगुलर शेप में आ सकता है और बैक पैनल ग्लास व एल्युमिनियम का मिश्रण हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple सिंगल-मैटेरियल डिज़ाइन भी बरकरार रख सकता है. बेहतर कूलिंग सिस्टम और बड़ी बैटरी के लिए फोन थोड़ा मोटा भी हो सकता है.

iPhone 17 Air

यह Apple का एकदम नया मॉडल होगा, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone कहा जा रहा है. इसकी मोटाई लगभग 5.5mm हो सकती है, जो पिछले Plus मॉडल से आधी होगी. इसमें हल्का एल्युमिनियम फ्रेम होगा और संभवतः पीछे की ओर सिर्फ एक ही कैमरा मिलेगा ताकि डिज़ाइन पतला और प्रीमियम बना रहे.

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

iPhone 17 Pro

इसमें Apple का नया A19 Pro चिपसेट इस्तेमाल हो सकता है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. इसके चलते स्पीड और पावर एफिशिएंसी में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. Pro मॉडल में 12GB RAM दी जा सकती है, जो मल्टीटास्किंग और Apple AI टूल्स को स्मूदली चलाने में मदद करेगी.

iPhone 17 Air

Air वर्जन में भी नया A19 चिप मिलेगा, लेकिन ये Pro चिप के मुकाबले थोड़ा हल्का होगा. इसमें 8GB RAM होगी, जो Apple Intelligence फीचर्स को तो सपोर्ट करेगी, लेकिन भारी-भरकम टास्क्स के लिए सीमित हो सकती है.

कैमरा सेटअप

iPhone 17 Pro

इस बार Pro मॉडल में ट्रिपल कैमरा सिस्टम की उम्मीद है – जिसमें 48MP वाइड, 48MP टेलीफोटो (3.5x ज़ूम), और 48MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हो सकते हैं. फ्रंट कैमरा में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है, जिसे 24MP किया जा सकता है (पहले 12MP था).

iPhone 17 Air

Air मॉडल में पतले डिज़ाइन के कारण सिर्फ एक 48MP रियर कैमरा हो सकता है, लेकिन इसकी क्वालिटी Pro मॉडल के बराबर होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें भी 24MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

बैटरी और चार्जिंग

Pro मॉडल में बैटरी क्षमता बढ़ाई जा सकती है और बेहतर चार्जिंग स्पीड मिल सकती है. MagSafe वायरलेस चार्जिंग फीचर पहले की तरह इसमें भी रहेगा. Air वर्जन में 3000mAh बैटरी मिलने की संभावना है जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें भी MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट होगा.

यह भी पढ़ें:

पूरे दिन चलाएं AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली बिल! बस अपना लें ये 5 आसान टिप्स

Read More at www.abplive.com