Anil Singhvi Market Strategy: मंगलवार को शेयर बाजारों के लिए बेहतर संकेत आ रहे हैं. ग्लोबल संकेत फिलहाल न्यूट्रल बने हुए हैं, जबकि एफआईआई की गतिविधियां थोड़ी नेगेटिव बनी हुई हैं. इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशक यानी डीआईआई बाजार में पॉजिटिव रुख दिखा रहे हैं. फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) डेटा भी न्यूट्रल ही है. ओवरऑल सेंटिमेंट भले ही न्यूट्रल हो, लेकिन मार्केट ट्रेंड अब भी पॉजिटिव बना हुआ है, जो लॉन्ग पोजिशन रखने वालों के लिए राहत की बात है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के ट्रेडिंग सेशन के लिए स्ट्रैटेजी दी है. उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए आज का अहम सपोर्ट जोन 24,600 से 24,675 के बीच है. इसके नीचे 24,450 से 24,575 का एक और मजबूत सपोर्ट जोन मौजूद है. ऊपरी स्तरों की बात करें तो 24,800 से 24,900 का ज़ोन महत्वपूर्ण रहेगा, और अगर यह लेवल पार होता है, तो 24,950 से 25,075 का ज़ोन एक मजबूत रेजिस्टेंस या सेल ज़ोन के रूप में काम करेगा. वहीं बैंक निफ्टी के लिए 55,575 से 55,750 का ज़ोन सपोर्ट की भूमिका निभा रहा है. अगर यह टूटता है, तो 55,350 से 55,500 के स्तर पर मजबूत खरीदारी देखने को मिल सकती है. बैंक निफ्टी अगर 56,100 के ऊपर टिकता है, तो यह “ब्लू स्काय ज़ोन” में प्रवेश कर जाएगा, जहां कोई ऐतिहासिक रेजिस्टेंस मौजूद नहीं है.
FII की लॉन्ग पोजिशन में कोई खास बदलाव नहीं है और वह अब भी 19% पर बनी हुई है. निफ्टी का PCR (Put Call Ratio) 0.77 से बढ़कर 0.82 पर आ गया है, जो माइल्ड बुलिश संकेत देता है. बैंक निफ्टी का PCR हल्का सा गिरकर 1.05 से 1.04 पर आ गया है. इस बीच, इंडिया VIX में 7% की उछाल आई है और यह अब 17.16 पर पहुंच गया है, जो बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ने का संकेत देता है.
जो निवेशक पहले से लॉन्ग पोजिशन में हैं, उनके लिए निफ्टी का इंट्राडे स्टॉपलॉस 24,500 और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 24,600 पर रखना बेहतर होगा. बैंक निफ्टी के लिए दोनों स्टॉपलॉस 55,400 पर रखने की सलाह दी गई है. वहीं, शॉर्ट पोजिशन वालों के लिए निफ्टी का इंट्राडे और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 24,925 पर और बैंक निफ्टी का इंट्राडे SL 56,100 व क्लोजिंग SL 56,000 रखा गया है.
अगर कोई नई पोजिशन बनानी है तो निफ्टी को खरीदने का सबसे बेहतर रेंज 24,500 से 24,600 के बीच माना जा रहा है. यहां 24,450 का स्टॉपलॉस रखते हुए 24,675 से लेकर 24,900 तक के टारगेट्स निर्धारित किए गए हैं. वहीं, एग्रेसिव ट्रेडर्स के लिए 24,825 से 24,950 के बीच शॉर्ट करने का सुझाव है, जिसमें 25,125 का सख्त स्टॉपलॉस और नीचे 24,475 तक के टारगेट सुझाए गए हैं.
बैंक निफ्टी की नई पोजिशन के लिए 55,500 से 55,700 का लेवल बाय करने का सबसे बेहतर रेंज बताया गया है. इसमें 55,350 का स्टॉपलॉस रखते हुए टारगेट्स 55,825 से लेकर 56,100 तक रखे गए हैं. अगर बैंक निफ्टी 56,100 के ऊपर टिकता है, तो लंबी पोजिशन होल्ड करने की सलाह दी गई है और ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ चलने को कहा गया है. शॉर्ट करने की स्थिति केवल तब बनेगी जब बैंक निफ्टी 55,300 के नीचे फिसल जाए, जहां 55,500 का सख्त स्टॉपलॉस जरूरी है.
आज के लिए F&O बैन में केवल एक ही स्टॉक है — Manappuram Finance. कोई नया स्टॉक बैन में नहीं जुड़ा है और न ही कोई स्टॉक बैन से बाहर हुआ है.
Read More at www.zeebiz.com