Imran Khan Ex-Wife: आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर अपने तलाक को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल एक्टर की एक्स वाइफ अवंतिका मलिक (Avantika Malik) ने सालों बाद तलाक को लेकर अपना दर्द बयां किया. अवंतिका ने कहा कि, ‘वो मेरी लाइफ का सबसे बुरा दौर था. उस वक्त मुझे ऐसा लगता था कि मैं खुद को संभाल नहीं पाऊंगी और मर जाउंगी.’
9 साल बाद टूटी थी इमरान-अवंतिका की शादी
इमरान खान और अवंतिका मलिक ने 9 साल की डेटिंग के बाद एक-दूजे से ब्याह रचाया था. दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी. फिर तीन साल बाद कपल एक बेटी के पेरेंट्स बने. इसके बाद उनके रिश्ते में खटास आने लगी और कपल ने साल 2019 में तलाक ले लिया. तलाक पर इमरान कई बार बात कर चुके हैं. लेकिन अब अवंतिका ने पहली बार इस मुद्दे पर अपना दर्द बयां किया.
अवंतिका ने सालों बाद तलाक पर तोड़ी चुप्पी
नयनदीप रक्षित से बात करते हुए अवंतिका मलिक ने कहा कि, ‘मैं बहुत ही भावुक इंसान हूं. मैंने अपनी शादी बचाने की बहुत कोशिश की थी. इसकी एक वजह ये भी थी कि मेरे माता-पिता की शादी नहीं चली थी. इसलिए मैं अपनी शादी सफल बनाना चाहती थी.’
‘मुझे लगा था मैं मर जाऊंगी’
अवंतिका ने आगे कहा कि, ‘तलाक का टाइम मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था. वो मेरा सबसे बुरा अनुभव था. जिससे मैं गुजरी थी. तब मुझे लगता था कि मैं खुद को अकेले नहीं संभाल पाऊंगी, मैं मर जाऊंगी. तलाक के काफी वक्त तक में ये स्वीकार नहीं कर पाई थी कि हम दोनों अलग हो गए हैं. हालांकि मैं खुश किस्मत थी कि मेरे पास कई ऐसे लोग थे जो मुझे संभाल रहे थे.’
बता दें कि अवंतिका जहां तलाक के बाद से सिंगल हैं. वहीं इमरान खान एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं. दोनों कई बार साथ में स्पॉट भी किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें –
बारिश में नुसरत भरूचा ने शेयर की सिजलिंग तस्वीरें, साइड कट ड्रेस में दिखा कर्वी फिगर, फैंस हुए लट्टू
Read More at www.abplive.com