‘राहुल गांधी ने अपनी दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित करते समय जूते नहीं उतारे, ये हमारे संस्कारों के खिलाफ…’ CM मोहन यादव ने साधा निशाना

Rahul Gandhi Bhopal visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश कांग्रेस के महत्वाकांक्षी ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत करने के लिए राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां पर राहुल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस बीच राज्य के सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करते समय जूते नहीं उतारने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सीएम ने इसे संस्कारों के खिलाफ बताया है।

पढ़ें :- ‘पहलगाम में आतंकियों ने भारत की नारीशक्ति को चुनौती दी, जो उनका काल बन गयी…’ भोपाल में बोले PM मोदी

दरअसल, भोपाल पहुंचने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय के सामने स्थित इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल को जूते पहने हुए पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करते देखा गया। वहीं, सीएम मोहन यादव ने राहुल के दौरे को लेकर मीडिया के सामने प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता पर पुष्पांजलि अर्पित करते समय जूते न उतारने को लेकर निशाना साधा।

सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘विपक्ष के नेता हमारे राज्य में आए हैं। उन्हें आना चाहिए। यह लोकतंत्र है। सभी को आने का अधिकार है। उन्होंने अपनी दादी जी (दादी) को पुष्पांजलि अर्पित की और अपने जूते नहीं उतारे। यह मुझे ठीक नहीं लगा। यह हमारे संस्कार (संस्कृति) के खिलाफ है। उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए।’ इस मामले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।

विश्वास सारंग ने कहा, “हमारी परंपरा है कि अगर किसी महापुरुष, किसी दिवंगत की फोटो या मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हैं तो जूते उतारते हैं, लेकिन राहुल गांधी ने जूते नहीं उतारे।’ उन्होंने आगे कहा कि जूते पहनकर इंदिरा जी की फोटो पर पुष्प अर्पित नहीं किया, बल्कि पुष्प फेंके, यह इटली की संस्कृति है, यह सनातन या हिंदुओं या हिंदुस्तान की संस्कृति नहीं।

पढ़ें :- Heart wrenching case: एमपी में महिला के साथ गैंगरेप, दरिंदों ने पार कर दी हैवानियत की सारें हदें, बच्चेदानी तक आई बाहर

Read More at hindi.pardaphash.com