Rajasthan congress leader Saleh Mohammad spy case Shakoor Khan investigation Mahant Pratap Puri demands probe ann

Rajasthan Politics: राजस्थान में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सचिव शकूर खान गिरफ्तार किया गया है. जयपुर में पूछताछ के बाद शकूर खान को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद शकूर खान को जयपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 7 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की.

इस बीच सालेह मोहम्मद पर भी मिली भगत होने के सियासी आरोप लगने लगे हैं और साथ ही उनकी भूमिका की जांच की भी मांग उठने लगी है. सालेह मोहम्मद की भूमिका की जांच की मांग को लेकर जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक महंत प्रतापपुरी ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है.

इस मांग को लेकर वह राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से भी मिल चुके हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी चिट्ठी भेजी है. केंद्र और राजस्थान सरकार से जासूसी मामले में पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद की भूमिका की जांच की मांग की है.

पाकिस्तान को खुफिया जानकारी दी- महंत प्रतापपुरी

बीजेपी विधायक महंत प्रतापपुरी ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद की मिली भगत और शह के बिना शकूर खान जासूसी कर ही नहीं सकता. वह पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम और रसूख का इस्तेमाल कर ही लोगों पर रौब झाड़ता था. उसने 7 बार पाकिस्तान की यात्रा की है. बीजेपी विधायक का यह भी आरोप है कि शकूर खान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराई.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही शकूर खान के घर पर पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े भी गिरे थे. बीजेपी विधायक महंत प्रतापपुरी का कहना है कि कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का अतीत बेहद दागदार रहा है. इनके परिवार की गतिविधियां हमेशा आपराधिक और संदिग्ध रही हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री और उनके परिवार की जासूसी मामले में भूमिका की जांच होनी ही चाहिए. 

Read More at www.abplive.com