मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Bollywood Actor Rajkumar Rao) की मारधाड़ व एक्शन फिल्म ‘मालिक’ का टीजर आज जारी कर दिया गया है। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा से भरपूर है। यह फिल्म बहुत ही मारधाड़ और खूनखराबा वाली फिल्म है। कमजोर दिल वाले इस फिल्म से दूरी बना कर रहें। बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार (Actor Rajkumar Rao) खूब खून बहाते दिखाई दे रहें हैं। फिल्मी दुनिया में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) अपनी शानदार एक्टिंग का जादू लोगों के ऊपर डाल चुके हैं।
पढ़ें :- ‘Bhool Chook Maaf’ Teaser Released: राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज
पढ़ें :- Rajkumar Rao की अपकमिंग फिल्म मालिक की रिलीज का हुआ ऐलान
बताते चलें कि फिल्म के 1 मिनट 21 सेकेंड के टीजर में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) बहुत ही खतरनाक एक्शन में दिखाये गये हैं। राजकुमार राव का ये खतरनाक लुक इससे पहले देखने को नहीं मिला होगा । फिल्म के टीजर में सबसे पहले राजकुमार हाथ में बन्दूक पकड़े बिस्तर से उठते दिखाई दे रहे हैं वहीं हक की रोटी को छिनने की बात कर रहे हैं। इस फिल्म में सन 1988 के इलाहाबाद की कहानी देखने को मिलेगी। बता दें कि इलाहाबाद यानि की प्रयागराज शहर का पुराना नाम है जिसमें राजकुमार लोगों को मौत की नीद सुलाते दिखाई दे रहे हैं। टीजर में ही इतना ज्यादा खूनखराबा देखने को मिला है तो पूरी फिल्म का तो हाल ही चौकाने वाले होंगे।
बताते चले कि टीजर को शेयर करते हुए राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने कैप्शन में लिखा है, ‘पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते हैं मालिक। इसके बाद ये भी लिखा है कि मालिक को मिलने आ जाना 11 जुलाई को सिर्फ सिनेमाघरों में।’ राजकुमार की फिल्म मालिक के टीजर को देख कर ये कहना लाजमी होगा कि फिल्म मालिक के हीरो कहीं बॉक्स ऑफिस के ‘मालिक’ बनने की तैयारी में तो नहीं हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com