Rajeev Shukla salary after become BCCI president know details

BCCI President Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी 19 जुलाई, 2025 को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. इनके बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाएगा. राजीव शुक्ला बीसीसीआी के अध्यक्ष पद पर तब तक रहेंगे, जब तक कि बोर्ड में नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इस बार राजीव शुक्ला ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. राजीव शुक्ला काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हैं. भारत के सभी मैचों में राजीव शुक्ला स्टेडियम में नजर भी आते हैं. इसके साथ ही सभी मेंबर्स और खिलाड़ियों के साथ ही इनके अच्छे संबंध हैं.

राजीव शुक्ला को मिलेगी कितनी सैलरी?

बीसीसीआई का अध्यक्ष पद एक हाई प्रोफाइल पोजिशन है. लेकिन इस बात के बावजूद अध्यक्ष की सैलरी कुछ निश्चित नहीं होती. इस पद पर बैठे व्यक्ति को काफी सम्मानित माना जाता है.

यह भी पढ़ें

राजीव शुक्ला BCCI के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त, भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले रोजर बिन्नी हुए रिटायर

 

Read More at www.abplive.com