Assembly Elections 2025 From Which Seat will Chirag Paswan Contest Party Survey Begins in Bihar

Chirag Paswan News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में किसी सीट से लड़ेंगे इसको लेकर पार्टी की ओर से सर्वे शुरू हो गया है. मंगलवार (03 जून, 2025) को सांसद अरुण भारती ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी. वे आज दिल्ली से पटना लौटे और फिर भागलपुर के लिए निकल गए.

अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान ने हमेशा कहा है कि बिहार उनकी राजनीति का केंद्र है. बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सामान्य सीट पर हम लोग सर्वे करा रहे हैं कि चिराग पासवान कहां से चुनाव लड़ेंगे. 

‘चिराग पासवान हर समाज के नेता, इसलिए…’

उन्होंने आगे कहा, “हम लोगों ने और पूरे प्रदेश की जनता ने कहा है कि चिराग पासवान को बिहार में आकर ही काम करना चाहिए. चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. हम लोगों ने बैठक में फैसला लिया है कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ें. हम लोगों ने यह फैसला किया है कि चिराग पासवान किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ें. चिराग पासवान हर समाज के नेता हैं, इसलिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की वजह किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ें.” 

अरुण भारती ने कहा कि हम एनडीए में पांच दल पूरी तरह एकजुट हैं. हमारा लक्ष्य है 200 से ज्यादा सीट जीतना. उस लक्ष्य को हम लोग पूरा करेंगे. वहीं दूसरी ओर पटना हवाई अड्डा पर नए टर्मिनल का शुभारंभ को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री और हमारे नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में जिस तरह से भारत विकसित हो रहा है उसी तरह बिहार भी विकसित हो रहा है. नया टर्मिनल देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. भारत के साथ-साथ बिहार भी विकास की रेस में आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश के मंत्री ने बढ़ाई PK की टेंशन! प्रशांत किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए मामला

Read More at www.abplive.com