Prostarm IPO Listing: ₹105 का शेयर ₹125 पर लिस्ट, एक्सपर्ट्स ने दी थी आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह – prostarm info systems ipo listing shares debut at 19 percent premium prostarm share price jumps then slips

Prostarm Info Systems IPO Listing: यूपीएस सिस्टम, इंवर्टर सिस्टम, बैट्री पैक्स और वोल्टेज स्टेबलाइजर्स बनाने वाली प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 96 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 105 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 125.00 रुपये और NSE पर 120.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 19 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Prostarm Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 130.00 रुपये (Prostarm Share Price) पर पहुंच गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते टूटकर यह 121 रुपये पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 15.24 फीसदी मुनाफे में हैं।

Prostarm IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च?

प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का ₹168.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 मई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 96.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 102.67 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 222.13 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 39.48 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1.60 करोड़ नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 72.5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, 17.96 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बाकी अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च होंगे।

Prostarm Info Systems के बारे में

जनवरी 2008 में बनी प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स एनर्जी स्टोरेज और पावर कंडीशनिंग इक्विपमेंट जैसे पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाकर बेचती है। यह यूपीएस सिस्टम्स, इंवर्टर सिस्टम्स, सोलर हाइब्रिड इंवर्टर सिस्टम्स, लीथियम-ऑयन बैट्री पैक्स और वोल्टेज स्टेबलाइजर्स बनाती है। इसके अलावा यह थर्ड पार्टी बैट्रीज भी बेचती है। यह पुराने यूपीएस सिस्टम्स और बैट्रीज को वापस लेने की भी सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी ईपीसी बेसिस पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट्स पर भी काम करती है। यह हेल्थकेयर, एविएशन, रिसर्च, बीएफएसआई, रेलवेज, डिफेंस, सिक्योरिटी, एडुकेशन, रिन्यूएबल एनर्जी, आईटी और ऑयल एंड गैस जैसी कई इंडस्ट्रीज को सर्विसेज देती है।

इसके क्लाइंट्स में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), रेलटेल, एनटीपीसी विद्युत व्यापार एंड निगम लिमिटेड, नई दिल्ली का पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, पटना का सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, इत्यादि हैं। 17 मई 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक देश के 18 राज्यों और 1 यूनियन टेरिटरी में 21 ब्रांच ऑफिस और 2 स्टोरेज फैसिलिटीज हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।

वित्त वर्ष 2022 में इसे 10.87 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 19.35 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 22.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 22 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 259.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2024 में इसे 22.11 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 270.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ है। दिसंबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक इस पर 60.37 करोड़ रुपये का कर्ज है।

Prostarm IPO को लेकर ब्रोकरेज थे बुलिश

घरेलू ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी थी। ब्रोकरेज पर्म का कहना है कि कंपनी लगातार मजबूत हो रही है। इसका बैलेंस शीट काफी मजबूत है, कैश फ्लो बेहतर है और नेटवर्थ पर रिटर्न हेल्दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक यह आईपीओ फुल्ली प्राइस्ड है लेकिन इंटीग्रेटेड पावर सॉल्यूशंस में इसके दबदबे और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के बढ़ती मांग के चलते इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगा सकते हैं।

Nikita Papers IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, आईपीओ को भी मिला था फीका रिस्पांस, आपने लगाए थे पैसे?

Blue Water IPO Listing: ₹135 के शेयरों की ₹141 पर एंट्री, लगातार मजबूत हो रही ब्लू वाटर की कारोबारी सेहत

Astonea Labs IPO Listing: 1.81% प्रीमियम पर शुरू शेयरों का सफर, देश के बाहर भी फैला है कंपनी का कारोबार

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com