Nothing Phone 3 Headphone 1 Price Colors leak ahead of Launch

Nothing अपने पहले ट्रू फ्लैगशिप Nothing Phone (3) को लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहा है, इसके साथ ही ब्रांड अपना ओवर-ईयर हेडफोन Nothing Headphone (1) भी लेकर आ रहा है। हाल ही में लीक में कलर्स और कीमतों के बारे में जानकारी मिली है, जिससे पता चलता है कि यह प्रीमियम मार्केट में एंट्री करेगा। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nothing अपना नया Phone (3) जुलाई 2025 में लॉन्च करेगा, जिससे ब्रांड मिड-रेंज से फ्लैगशिप सेक्टर में एंट्री करने वाला है। लीकर @MysteryLupin on X के अनुसार, Phone (3) काले और सफेद रंग में आएगा। इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 होगी। वहीं 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 होगी। सीईओ कार्ल पेई द्वारा पहले £800 (लगभग 92,442 रुपये) कीमत टीज हुई थी, जो कि वर्तमान लीक के अनुरूप हैं। फोन में  ग्लिफ़ इंटरफेस के बजाय कस्टमाइजेबल डॉट-मैट्रिक्स डिस्प्ले दी जा सकती है।

Nothing इसके साथ ही अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन Nothing Headphone (1) के साथ प्रीमियम ऑडियो में एंट्री कर रहा है, जिसे कथित तौर पर 30 सितंबर, 2025 को पेश किया जाना है। Headphone (1)  की कीमत $299 बताई गई है। कलर ऑप्शन के मामले में यह काले और सफेद रंग में उपलब्ध होंगे। इन हेडफोन की बाजार में Sony WH-1000XM6 जैसे हाई-एंड मॉडल के साथ टक्कर होगी। हालांकि, अभी तक स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अफवाहों के अनुसार, Nothing Phone (3) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें ट्रिपल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप होगा। फोन (3) आगामी Pixel 10 सीरीज और S25 सीरीज जैसे फ्लैगशिप फोन को टक्कर दे सकता है। लॉन्च का समय करीब आने पर Phone (3) और Headphone (1) के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
, Nothing

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com