JUNE 03, 2025 / 8:45 AM IST
Stock Market Live Updates:LKP Securities के वत्सल भुवा की बाजार पर राय
निफ्टी कल के सेशन में गैप-डाउन के साथ खुला, लेकिन 20-DEMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। इससे इंडेक्स में निचले स्तरों से खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, RSI में निगेटिव डायवर्जेंस और बियरिश क्रॉसओवर से मोमेंटम में कमजोरी भी दिख रही। निफ्टी के लिए 24,630 के स्तर पर पहला सपोर्ट है, जोकि 20-DEMA के करीब है। जबकि, 24,500 – 24,550 के जोन में बड़ा रेजिस्टेंस है। ऊपर की ओर, इंडेक्स में 24,860 और 25,070 के स्तर पर रेजिस्टेंस है।
Read More at hindi.moneycontrol.com