Vastu Tips For Banana Shami tree: हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक खुद का घर हो. ऐसे में जिसके पास खुद का घर होता है, वो उसे कई तरह की चीजों से सजाता है. कोई घर को पेड़ पौधों से सजाता है तो कोई आर्टिफिशियल वस्तुओं से. ऐसे में जिन लोगों को अपने घर में पेड़ पौधे लगाना का शौक होता है, ये खबर उनके लिए है. घर में पेड़ पौधे लगाना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन 2 ऐसे पौधे भी हैं, जिन्हें भूलकर भी अपने घर में नहीं लगाना चाहिए.
वास्तुशास्त्र भारतीय प्राचीन वास्तुकला का ऐसा विज्ञान जिसमें घर, भवन या मंदिर को लेकर कुछ नियम कायदे बनाए गए हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र के मुताबिक कभी भी अपने घर में केले और शमी का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. काफी सारे लोग इन पेड़ों को इसलिए शुभ मानते हैं क्योंकि इनका इस्तेमाल पूजा-पाठ में होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि केले और शमी के पेड़ को घर में लगाना अशुभ माना जाता है. घर में ये पेड़ लगाने से आर्थिक समस्या के साथ कलह-कलेश बढ़ सकता है. वास्तु शास्त्र में दोनों पेड़ों की पूजा करना तो सही बताया गया है, लेकिन इन्हें घर में लगाने की मनाही की जाती है.
घर में केले का पेड़ क्यों नहीं लगाना चाहिए?
वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में केले का पेड़ इसलिए नहीं लगाना चाहिए क्योंकि उसमें मां लक्ष्मी की बहन दरिद्रता का वास होता है. अगर आपको केले का पेड़ लगाना ही है तो, आप इसे खुली जगहों पर लगा सकते हैं. इसके पीछे की पौराणिक कथा बताती है कि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के विवाह के समय वहां मौजूद देवी देवताओं ने मां लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी (दरिद्रता) का मजाक उड़ाया.
इस बात से दुखी होकर अलक्ष्मी भगवान विष्णु के पास पहुंची, जिसके बाद भगवान विष्णु ने उन्हें वरदान दिया कि आज से तुम्हारा वास केले के पेड़ में रहेगा. जो कोई भी केले के पेड़ की सच्चे मन से पूजा अर्चना करेगा, उस पर मेरा आशीर्वाद सदैव बना रहेगा. यही कारण है कि केले की पेड़ की पूजा करना तो शुभ माना जाता है, लेकिन उसके पेड़ को घर में लगाना सही नहीं माना जाता है. घर में केले के पेड़ को लगाने से आप खुद दरिद्रता को निमंत्रण दे रहे हैं.
घर में शमी का पेड़ लगाने से क्या होता है?
घर के अंदर सुंदर-सुंदर पेड़ पौधे लगाने के चक्कर में हम कई बार ऐसे पेड़-पौधे भी लगा लेते हैं, जिन्हें वास्तु शास्त्र में सही नहीं बताया गया है. इन्हीं में से एक है शमी का पेड़. शमी का पेड़ एक कटीला पौधा होता है. जिस पर शनि देव की नजर रहती है. कहने का मतलब इस पेड़ से निकलने वाली ऊर्जा का शनि देव से सीधा टकराव होता है, जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो जिस भी घर में शनि देव का पौधा होता है, उस घर में हमेशा परिवार वालों के बीच तनाव और लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है. इसके साथ ही शमी का पेड़ घर में लगाने से आर्थिक तरक्की भी रूक जाती है. अगर आपको शमी का पेड़ लगाना ही है तो आप उसे किसी मंदिर में लगा दें. शमी के पेड़ की नियमित रूप से पूजा अर्चना करना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन तभी तक जब तक ये आपके घर में नहीं है.
यह भी पढ़ें- वर्कप्लेस पर इन गलतियों को करने से बचें, वरना नहीं मिलेगा करियर में ग्रोथ
Read More at www.abplive.com