टैरिफ की टेंशन में फिर आई दुनिया, क्या आज भी सेंसेक्स नहीं भर पाएगा रफ्तार?

Stock Market Today: अमेरिकी बाजारों ने कल शानदार रिकवरी दिखाई और दिन की ऊंचाई पर बंद हुए. डाओ जोंस में पहले 450 अंकों की गिरावट आई थी, लेकिन अंत में यह 35 अंक चढ़कर हरे निशान में बंद हुआ. वहीं टेक्नोलॉजी शेयरों की मजबूती के चलते नैस्डैक इंडेक्स में करीब 125 अंकों की तेज़ी दर्ज की गई. GIFT निफ्टी भी 40 अंकों की बढ़त के साथ 24,850 के ऊपर कारोबार करता नजर आया. हालांकि, डाओ फ्यूचर्स में करीब 100 अंकों की कमजोरी दिख रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई इंडेक्स 175 अंक चढ़ा है.

टैरिफ की टेंशन में फिर आई दुनिया

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव फिर बढ़ गया है. चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसने पहले हुए टैरिफ समझौते को तोड़ा है और इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर नए टैरिफ लगाए हैं. इस तनाव का असर कमोडिटी बाजारों में साफ नजर आया है. सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 80 डॉलर उछलकर 3400 डॉलर के ऊपर चला गया, जबकि चांदी 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 35 डॉलर प्रति औंस के पास पहुंची. घरेलू बाजार में भी सोने की कीमत 2,100 रुपए बढ़कर लगभग 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 4,000 रुपए की उछाल के साथ एक लाख रुपए प्रति किलो के पार बंद हुई. कच्चे तेल में भी 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और इसके दाम 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गए.

FIIs ने शुरू की बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार में कल कैश सेगमेंट में 2,600 करोड़ रुपए की बिकवाली की और कुल मिलाकर नेट 3,750 करोड़ रुपए निकाले. इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 10वें दिन खरीदारी जारी रखते हुए कल 5,300 करोड़ रुपए बाजार में लगाए. इससे बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला.

इस बीच, उद्योगपति गौतम अदानी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अदानी समूह पर मुंद्रा पोर्ट के जरिए ईरान से अवैध रूप से एलपीजी आयात करने के आरोप लगे हैं. हालांकि, अदानी एंटरप्राइजेज ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है और किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है. पतंजलि समूह के लिए राहत की खबर आई है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद को कोई नोटिस नहीं भेजा है और फिलहाल किसी जांच की संभावना भी नहीं है. साथ ही GST केस में भी कंपनी को राहत मिली है.

आज बाजार में होगी ये दो बड़ी डील

स्टॉक मार्केट में आज दो बड़ी ब्लॉक डील की खबर है. Aptus Value Housing में 305 रुपए के फ्लोर प्राइस पर करीब 1,945 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील हो सकती है. वहीं Zinka Logistics में 405 रुपए के भाव पर करीब 650 करोड़ रुपए की डील होने की संभावना जताई जा रही है. इस पूरे हफ्ते निवेशकों को अनिल सिंघवी से खास बर्थडे स्पेशल स्टॉक पिक मिलेगी, जो हर दिन सुबह 9 बजे पेश की जाएगी. आज IPL के फाइनल मुकाबले में RCB और Punjab Super Kings आमने-सामने होंगे. मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक मुकाबला साबित हो सकता है.

 

Read More at www.zeebiz.com