Where is Lagaan star Gracy Singh joined brahma kumaris still single at 44

Gracy Singh News: बॉलीवुड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह को फिल्म लगान में गौरी के रोल के लिए जाना जाता है. इस रोल ने उन्हें रातों-रात पहचान दिलाई. इसके अलावा उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस और गंगाजल में भी काम किया. ग्रेसी सिंह ट्रेंड डांसर भी हैं. ग्रेसी सिंह बॉलीवुड में सक्सेस पा रही थीं, लेकिन फिर ग्रेसी ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. 

ग्रेसी सिंह की जर्नी

ग्रेसी ने क्लासिकल डांसर के तौर पर करियर जर्नी शुरू की थी. फिर उन्होंने 1997 में टीवी शो अमानत से एक्टिंग में डेब्यू किया. फिर फिल्मों में उन्होंने अपने टैलेंट से फैंस को इंप्रेस किया. वो शर्त, मुन्नाभाई एमबीबीएस, गंगाजल, मुस्कान, ये ही है जिंदगी जैसी फिल्मों में दिखीं. उन्होंने रीजनल सिनेमा की तरफ भी रुख करने की कोशिश की थी.

रिपोर्ट्स हैं कि 2008 में ग्रेसी के मैनेजर की डेथ हो गई थी, इसके बाद उन्हें ऑफर मिलने कम हो गए थे. फिर उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. वहीं ग्रेसी का कहना था कि एक्टिंग उनकी लाइफ का मिशन नहीं है. आखिरी बार ग्रेसी को शो संतोषी मां-सुनाए व्रत कथाएं में देखा गया था.

ग्रेसी सिंह ने छोड़ी एक्टिंग

2013 में ग्रेसी ने नई राह चुनी. उन्होंने ब्रह्मा कुमारी ज्वॉइन किया और आध्यात्म की राह चुनी. यहां वो शांति और उद्देश्य की गहरी भावना की तलाश में थीं. वो ब्रह्मा कुमारी में अपने क्लासिकल डांस के माध्यम से आध्यात्मिक संदेश पहुंचाती हैं.

ग्रेसी सिंह ने नहीं की है शादी

ग्रेसी ने अभी तक शादी नहीं की है. वो 44 साल की और अकेली हैं. 2020 में ग्रेसी सिंह ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा था कि इस वक्त वो शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं. हो सकता है फ्यूचर में किसी से करें.

ये भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 33: क्या 200 करोड़ी बनने से पहले हो जाएगा ‘रेड 2’ का खेल खत्म? जानें- 33 दिनों का टोटल कलेक्शन

Read More at www.abplive.com