कुछ कंसोलिडेशन बाजार के लिए बेहतर, छोटी अवधि में कैपिटल मार्केट शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव संभव-गुरमीत चड्ढा – some consolidation is better for the market sharp volatility is possible in capital market stocks in the short term gurmeet chadha

बाजार पिछले कुछ दिनों से एक रेंज में फंसे हैं। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी है। ऐसे बाजार में निवेशकों को क्या करना चाहिए? किन सेक्टर्स पर फोकस करना है? इस पर विस्तार से बात करते हुए COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि उम्मीद से बेहतर जीडीपी के आंकड़े, जीएसटी के कलेक्शन आंकड़ें, बैंक की क्रेडिट ग्रोथ में भी इजाफा ये सभी संकेत दे रहा भारत की ग्रोथ बेहतर है। हालांकि ग्लोबल सेटीमेंट के कारण बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है, लेकिन बाजार में ये कंसोलिडेशन निवेश के लिए काफी अच्छा है। जिन कंपनियों के नतीजे अच्छे आए बाजार उन्हें रिवॉर्ड कर रहा है।

बाजार थोड़ा सा स्टॉक स्पेसिफिक होकर चल रहा है और कुछ कंसोलिडेशन होता है तो बाजार के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि कंसोलिडेशन के दौर में अर्निंग बढ़ती है तो पॉजिटिव होगा। अच्छे नतीजों वाली कंपनियों को रिवॉर्ड मिल रहा है।

गुरमीत चड्ढा ने कहा कि एमएंडएम के मार्केट शेयर में अच्छी बढ़त देखने को मिली। एमएंडएम के एसयूवी और ट्रैक्टर दोनों ही सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। टाटा मोटर्स भी सरप्राइज कर सकता है गुरमीत चड्ढा ने इस बातचीत में आगे कहा कि आरबीआई रेपो रेट में 50 बेसिस की कटौती करनी ही चाहिए।

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैपिटल मार्केट शेयर वौलेटिलिटी से लिंक्ड होते है जिसके चलते आपको इसमें नियर टर्म उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। 3-5 साल का नजरिया रखा जाए तो यह सेक्टर काफी अच्छा है। मेरा नजरिया इस सेक्टर में लॉन्ग टर्म के लिहाज से बुलिश है जबकि नियर टर्म के लिए इसमें मुनाफावसूली करें या स्टॉपलॉस के साथ बने रहें, लेकिन इनमें नई खरीदारी ना करें।

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2-3 सालों के बाद अर्निंग ग्रोथ आता है और अच्छे मॉनसून की उम्मीद से सेक्टर आगे सरप्राइज कर सकता है। एफएमसीजी शेयरों के वॉल्यूम पर नजर है। आईटीसी का वैल्यूएशन काफी आकर्षक है।

Stock Market focus: एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयरों पर बाजार का फोकस, जानें इसके पीछे की क्या है वजह

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com