XChat की खासियतें
XChat फीचर के बारे में बताते हुए एलन मस्क ने कहा कि नया XChat फीचर बिटकॉइन जैसे एन्क्रिप्शन, गायब होने वाले मैसेज और क्रॉस-प्लेटफॉर्म ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा प्रदान करेगी। इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म के अंदर ज्यादा सिक्योर और दमदार प्राइवेट मैसेजिंग फीचर्स प्रदान करना है। मस्क ने कहा “सभी नए XChat एन्क्रिप्शन गायब होने वाले मैसेज और किसी भी तरह की फाइल भेजने के फीचर के साथ शुरू हो रहे हैं, जिसके साथ ही ऑडियो/वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि नया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बिटकॉइन बेस्ड प्रोटोकॉल में पाए जाने वाले पूरी तरह से नए एन्क्रिप्शन लेवल के साथ तैयार किया गया है जो कि बिना यह बताए कि एन्क्रिप्शन कैसे काम करता है।
AI फीचर्स और X इंटीग्रेशन के साथ एक फुल एन्क्रिप्टेड और डिसेंट्रीलाइज्ड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर आने वाले XChat कई फीचर्स प्रदान करता है, जिनमें वॉयस और वीडियो मैसेजिंग, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, क्रिप्टो वॉलेट, एआई बेस्ड स्मार्ट रिप्लाई और समरसाइजेशन और सोशल मीडिया, पेमेंट और मीडिया शेयरिंग के साथ इंटरऑपरेबिलिटी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
मस्क ने कहा कि XChat, Grok AI चैटबॉट के इंटीग्रेशन के साथ ऑटोनॉमस एसिस्टेंट सुविधाओं की भी पेशकश करेगा, जिससे यूजर्स चैट छोड़े बिना टिकट बुक कर सकेंगे, मीटिंग शेड्यूल कर सकेंगे और डॉक्यूमेंट तैयार कर सकेंगे। मस्क चीन के WeChat जैसा ही एक सुपर ऐप बनाने का प्लान कर रहे हैं और XChat इस लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। XChat के साथ मस्क एक या एक से ज्यादा यूजर्स के बीच मैसेजिंग, सोशल नेटवर्किंग, टिकट बुकिंग, बैंकिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे इंटरनेट बेस्ड सर्विस को इंटीग्रेटेड कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com