Adhyayan Suman claims he is the best example of nepotism did not find work have no own home | ‘हीरामंडी’ एक्टर अध्ययन सुमन के पास नहीं अपना घर, नेपोटिज्म पर बोले

Adhyayan Suman On Nepotism: नेपोटिज्म को लेकर कई कलाकार खुलकर अपनी राय रख चुके हैं. कई सेलेब्स नेपोटिज्म का विरोध करते दिखे तो वहीं कई सितारों ने इसका सपोर्ट भी किया. अब ‘हीरामंडी’ एक्टर अध्ययन सुमन ने इस बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन का दावा है कि नेपोटिज्म के चलते उन्हें काम नहीं मिला और वो नेपोटिज्म का बेस्ट उदाहरण हैं.

बॉलीवुड बबल को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने नेपोटिज्म को लेकर कहा- ‘मैं कह सकता हूं कि मैं नेपोटिज्म का सबसे अच्छी मिसाल हूं, जिसे काम नेपोटिज्म की वजह से नहीं मिला, या मैं इसे साबित कर सकता हूं और आप जानते हैं कि मुझे लगता है कि नेपोटिज्म एक बहुत ही बेमतलब की बहस है. मुझे लगता है कि ये एक तरह की फैशन बातचीत बन गई है.’

preview

‘लग्जरी आपको जेल की तरह लगती है’
अध्ययन सुमन ने इस दौरान अपने डिप्रेशन के दौर को भी याद किया. एक्टर ने कहा- ‘एक समय ऐसा आता है जब लग्जरी आपको जेल की तरह लगती है, चाहे आपके पिता आपको कितनी भी कारें दें या आप कितने भी घर या पेंटहाउस में रहें या आप कितनी भी छुट्टियां मनाएं, मेरे जैसे लोग जो जिंदगी में कुछ करने की इच्छा रखते हैं, वे दुखी होते है.’

preview

एक्टर आगे कहते हैं- ‘क्योंकि आप उस पॉइंट से आगे क्या करते हैं, मेरा मतलब है, आपने कार खरीदी है, आपने घर खरीदा है, ये आपका नहीं है, ये आपके पिता का है, ये उनकी मेहनत है, आपने इसे एंजॉय किया है. लेकिन उस पॉइंट से आगे, आपको लगता है कि मेरा क्या है, 37 साल की उम्र में, मेरे पास घर नहीं है.’

preview

अध्ययन सुमन की फिल्में
अध्ययन सुमन ने साल 2008 में हाल-ए-दिल से डेब्यू किया था. इसके बाद वे राज- द मिस्ट्री कंटीन्यूज में नजर आए थे. उन्हें आखिरी बार संजय लीलाल भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था. इस सीरीज में उनके पिता शेखर सुमन भी नजर आए थे.

Read More at www.abplive.com