Who is the winner of Orange Cap in IPL 2025 holder Sai Sudharsan to Virat Kohli in Top five list know details before final

Winner of Orange Cap and Purple Cap in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मंगलवार, 3 जून को खेला जाएगा. इस मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी. इस मैच का रिजल्ट आने में अभी समय है, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले ये जान लेते हैं कि आईपीएल 2025 में कौन सा खिलाड़ी ऑरेंज कैप विजेता बनने वाला है और किसके सिर पर पर्पल कैप सजेगी.

कौन होगा ऑरेंज कैप का हकदार?

आईपीएल में ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को मिलती है, जिसने पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए होते हैं. इस बार के सीजन में ऑरेंज कैप के लिए काफी उठा-पटक देखने को मिली है, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले स्थिति लगभग साफ हो गई है. आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन ऑरेंज कैप जीत रहे हैं. साई ने 15 मैचों में 54.21 की औसत से 759 रन बनाए हैं.

साई सुदर्शन का ऑरेंज कैप जीतना इसलिए तय है, क्योंकि दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी इस रेस से बाहर हो गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 16 मैचों में 65.18 की औसत से 717 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं. गिल ने 15 मैचों में 50 की औसत से 650 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर 13 मैचों में 627 रनों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी मिचेल मार्श हैं.

क्या विराट कोहली दिखाएंगे कमाल?

ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी है. विराट 14 मैचों में 55.82 की औसत से 614 रन बना चुके हैं. लेकिन विराट के पास अब केवल एक ही मैच बचा है और वो साई सुदर्शन से 145 रनों से पीछे हैं. ऐसे में कोहली का आखिरी मुकाबले में 145 रन बना पाना थोड़ा मुश्किल रहा है, जिसके चलते ऑरेंज कैप साई सुदर्शन को ही मिल सकती है.

IPL फाइनल से पहले जानिए इस बार किसे मिलेगी ऑरेंज कैप? कोहली से लेकर सुदर्शन तक कई बड़े नाम शामिल

यह भी पढ़ें

फाइनल में ऐसी हो सकती है पंजाब और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Read More at www.abplive.com