Colorado Terror Attack: कौन है मोहम्मद सबरी सोलिमन? जिसने कोलोराडो में आतंकी हमले को दिया अंजाम

Colorado Terror Attack: अमेरिका में पर्ल स्ट्रीट पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान कोलोराडो के बोल्डर में हुए आतंकी हमले के संदिग्ध के रूप में की गई है। बता दें,  उसने पर्ल स्ट्रीट पर इजरायल के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मोलोटोव कॉकटेल फेंका था, जिससे कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले में डेनवर फील्ड ऑफिस के स्पेशल एजेंट इंचार्ज मार्क मिचलेक ने बताया कि 45 साल के संदिग्ध (मोहम्मद सबरी सोलिमन) के रूप में की गई है।

फिलहाल कोई ऑफिशियल आरोप नहीं लगाए गए। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस हमले को लेकर जल्द से जल्द आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी कई सोशल मीडिया यूजर्स, जिनमें रॉज अलर्ट और पॉलिटिकल कमेंटेटर्स लॉरा लूमर शामिल थे। उन्होंने संदिग्ध पर आधिकारिक बयान से पहले ही सोलिमन की सार्वजनिक रूप से पहचान कर ली थी।

कौन हैं मोहम्मद सबरी सोलिमन? 

पर्ल स्ट्रीट पर हुए हमले में मोहम्मद सबरी सोलिमान (45 साल) के रूप में पहचान हुई है। स्पेशल एजेंट इंचार्ज के अनुसार, मोहम्मद सबरी ने यहूदी प्रोटेस्टर्स के सामने फिलिस्तीन को मुक्त करने के नारे लगाए। फिर उसने वहां मौजूद लोगों पर आग फेंक दी। बता दें, यह शख्स इजिप्ट का रहने वाला है और 2 साल पहले अमेरिका आया था। फिलहाल, वीजा की लिमिट खत्म होने के बाद भी वह अवैध रूप से रह रहा था।

आरोपी हमले के बारे में जानता था

पुलिस ने बताया पर्ल स्ट्रीट के चौराहे पर एक शख्स द्वारा लोगों पर आग से हमला करने की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की गई। इस मामले में अधिकारियों ने कई पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया। बोल्डर पुलिस प्रमुख स्टीव रेडफर्न ने बताया कि कहा लोगों को गंभीर चोटें लगी थीं। बोल्डर पुलिस प्रमुख ने पीसी कर बताया कि हमले के समय पर्ल स्ट्रीट पर एक शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन हो रहा था। तभी आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।

यह एक टारगेटेड टेरर अटैक था- काश पटेल

वहीं, इस मामले पर एफबीआई निदेशक काश पटेल ने बताया कि यह हमला टारगेटेड टेरर अटैक है। एक्स पर शेयर करते हुए बताया कि कोलोराडो के बोल्डर में हुए टारगेटेड टेरर हमले की पूरी जानकारी है और इसकी जांच चल रही है।

इसके अलावा कोलोराडो के गवर्नर जेरेड पोलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि इस हमले के बाद सारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। इस घटना में पीड़ितों के लिए मेरी संवेदनाएं उनके साथ है। किसी भी तरह की नफरत समाज में नहीं सही जाएंगी। जब तक इस हमले की डिटेल सामने नहीं आती है, तबतक इस जांच में हर तरह से समर्थन करेंगे।

ये भी पढ़ें-  कोलोराडो के मॉल में आतंकी हमला, हमलावर ने लगाए ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे, 6 लोग घायल

Read More at hindi.news24online.com