Stocks To Watch: शेयर बाजार में मंगलवार (3 जून 2025) को 9 खास स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन कंपनियों से जुड़े कुछ बड़े बिजनेस अपडेट सामने आए हैं, जिनका असर उनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। कुछ कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं, कुछ ने रणनीतिक समझौते किए हैं, जबकि कुछ को रेगुलेटरी मंजूरी या ब्लॉक डील से जुड़ी अहम जानकारी दी गई है। आइए डालते हैं नजर उन शेयरों पर, जो मंगलवार को एक्शन में रह सकते हैं।
The Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं कि अदाणी ग्रुप ने मुंद्रा पोर्ट के जरिए भारत में ईरान से लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) का आयात तो नहीं किया। अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उसे ऐसी किसी जांच की जानकारी नहीं है।
फ्रंटियर स्प्रिंग्स को रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला और मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली से कुल ₹92.6 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को ये ऑर्डर एयर स्प्रिंग्स असेंबली की सप्लाई के लिए मिले हैं, जो आने वाली तिमाहियों में पूरे किए जाएंगे।
बायोकॉन लिमिटेड को भारत में अपने Liraglutide ड्रग सब्स्टेंस के लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिल गई है। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Biocon Pharma को भी ड्रग प्रोडक्ट के लिए अप्रूवल मिला है, जो 6 mg/ml इंजेक्शन सॉल्यूशन के रूप में प्री-फिल्ड पेन और कार्ट्रिज फॉर्मेट में उपलब्ध होगा।
टोरेंट पावर ने BP Singapore के साथ 2027 से 2036 तक सालाना 0.41 MMTPA LNG की आपूर्ति के लिए लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट साइन किया है। यह एग्रीमेंट Sales and Purchase Agreement (SPA) के तहत किया गया है। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.51% बढ़कर ₹1,394.80 पर बंद हुआ।
जिंदल स्टेनलेस ने Oyster Green की 282 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में 33.64% हिस्सेदारी हासिल की है। इस निवेश के तहत कंपनी ने ₹79.2 करोड़ का पूंजी निवेश किया है। सोमवार को शेयर मामूली 0.016% बढ़कर ₹644.85 पर बंद हुआ।
एचसीएल टेक ने UiPath के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इसका मकसद ग्लोबल एंटरप्राइजेज के लिए एजेंटिक ऑटोमेशन को तेज करना है। हालांकि, सोमवार को कंपनी का शेयर 0.53% की गिरावट के साथ ₹1,628 पर बंद हुआ।
Zinka Logistics में मंगलवार को बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, Quickroutes International कंपनी अपनी 9% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। डील के लिए फ्लोर प्राइस ₹405 प्रति शेयर तय किया गया है और कुल ₹647 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने सोमवार को जानकारी दी कि वह प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹1,000 करोड़ तक जुटाएगी। यह फंड Non-Convertible Debentures (NCDs) के माध्यम से जुटाया जाएगा। हर डिबेंचर की फेस वैल्यू ₹1 लाख होगी। कंपनी का शेयर सोमवार को 1.04% की गिरावट के साथ ₹2,519.30 पर बंद हुआ।
MAN Industries (India) Ltd. ने जानकारी दी है कि वह प्रमोटर और नॉन-प्रमोटर संस्थाओं को कन्वर्टिबल वारंट्स और इक्विटी शेयर के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। यह प्रस्ताव शेयरधारकों और नियामकीय मंजूरी के अधीन होगा।
यह भी पढ़ें : Cancer Treatment: ब्लड कैंसर के 79% मरीजों को मिला फायदा, ग्लेनमार्क की दवा ने दिखाया कमाल
Read More at hindi.moneycontrol.com