मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स महंगे, फिर कहां बनेगा पैसा – midcap and smallcap stocks are at high valuation where should investors invest watch video to know what did bofa securities s research head amish shah said about money making in stock market

मार्केट्स

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अमीश शाह ने कहा कि मार्केट्स पर इंटरेस्ट रेट्स में कमी का असर पहले ही पड़ चुका है। क्रूड की कीमतों में नरमी और डॉलर में कमजोरी का भी मार्केट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है। ऐसे में यह बताना मुश्किल है कि आगे बाजार में तेजी किन वजहों से आएगी

Read More at hindi.moneycontrol.com