Tata Motors Dividend: टाटा मोटर्स दे रही फाइनल डिविडेंड, पेमेंट और रिकॉर्ड डेट के साथ जानिए टारगेट प्राइस – tata motors final dividend for fy25 payment and record date details target price

Tata Motors Limited (TML) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹6 प्रति इक्विटी शेयर (₹2 अंकित मूल्य) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड कुल 300% की दर से प्रस्तावित किया गया है और कंपनी की 80वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।

कंपनी की 80वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 20 जून 2025 को होगी। AGM में मंजूरी मिलने पर डिविडेंड 24 जून 2025 तक योग्य शेयरधारकों को दे दिया जाएगा।

कैसा डिविडेंड देती है टाटा मोटर्स?

Tata Motors ने हाल के वर्षों में डिविडेंड देने का सिलसिला मजबूत किया है। FY24 में कंपनी ने ₹3 का फाइनल डिविडेंड और ₹3 का विशेष डिविडेंड घोषित किया था। इससे पहले ₹2 का डिविडेंड भी वितरित किया गया था।

टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज की क्या राय है?

ब्रोकरेज रेटिंग टारगेट प्राइस
CLSA Outperform ₹805
Jefferies Underperform ₹630
Kotak Sell ₹600

डिमर्जर को शेयरधारकों की मंजूरी

Tata Motors के शेयरधारकों ने कंपनी के डिमर्जर प्रस्ताव को भारी बहुमत से मंजूरी दी है। इसके तहत कंपनी को दो स्वतंत्र लिस्टेड संस्थाओं- एक कमर्शियल व्हीकल्स (CV) और दूसरी पैसेंजर व्हीकल्स (PV) में विभाजित किया जाएगा।

Composite Scheme of Arrangement के तहत, शेयरधारकों को हर 1 Tata Motors शेयर के बदले 1 TMLCV (₹2 फेस वैल्यू) शेयर मिलेगा। वोटिंग में कुल 2.73 अरब मत पड़े, जिनमें से 99.9995% प्रस्ताव के पक्ष में थे।

चौथी तिमाही के नतीजे कैसे रहे?

कंपनी का मार्च तिमाही (Q4 FY25) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹8,556 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में दर्ज ₹17,528 करोड़ के मुकाबले 51.2% कम है।

कुल रेवेन्यू में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई। यह ₹119,502 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष Q4 में ₹119,033 करोड़ था।

यह भी पढ़ें : Stocks To Watch: मंगलवार को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com