मार्केट्स
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार आज 2 जून को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 762 अंकों तक लुढ़क गया था। लेकिन बाद में इसने अपने नुकसान की भरपाई की और कारोबार के अंत में 77 अंक गिरकर बंद हुआ। निफ्टी भी शुरुआती गिरावट से उबरकर 24,700 के ऊपर बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की चाल इससे उलट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.36 फीसदी की तेजी रही। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
Read More at hindi.moneycontrol.com