Now selfie will make you stylish Fashion shopping is so easy with Glance AI that you will forget to go out

Glance AI: गूगल समर्थित कंज़्यूमर टेक कंपनी Glance ने अपना नया प्लेटफॉर्म Glance AI लॉन्च किया है जो फैशन शॉपिंग का तरीका पूरी तरह बदल रहा है. अब न तो कीवर्ड टाइप करने की ज़रूरत है न ही लंबे कैटलॉग में खो जाने की बस एक सेल्फी लो, और AI आपके लिए पर्सनलाइज्ड लुक तैयार कर देगा. यह ऐप Android और iOS दोनों पर ग्लोबली उपलब्ध है.

अब आपकी तस्वीर बनेगी स्टाइल गाइड

Glance AI पारंपरिक ब्राउज़िंग से एक कदम आगे बढ़ चुका है. इसमें यूज़र अपनी एक फोटो या सेल्फी अपलोड करते हैं और फिर यह प्लेटफॉर्म उस व्यक्ति की स्किन टोन, बॉडी शेप और फैशन पसंद के अनुसार खासतौर पर डिज़ाइन किए गए लुक्स तैयार करता है. ये केवल सुझाव नहीं होते, बल्कि फोटोरियलिस्टिक (बिलकुल असली जैसे दिखने वाले) आउटफिट्स होते हैं जिन्हें आप सीधे 400 से ज़्यादा ब्रांड्स से खरीद सकते हैं.

खरीदने से पहले खुद को लुक में देखो

Glance AI की सबसे खास बात यह है कि यह आपके ऊपर उस ड्रेस का रीयल-टाइम प्रीव्यू दिखाता है किसी मॉडल पर नहीं, बल्कि आप पर. इसमें एडवांस AI टेक्नोलॉजी जैसे जियोमेट्री-बेस्ड रेंडरिंग और डिफ्यूज़न मॉडल का इस्तेमाल होता है जिससे आउटफिट्स का वर्चुअल ट्रायल बेहद रियलिस्टिक दिखता है. साथ ही, हर लुक के साथ शॉपिंग लिंक भी जुड़ा होता है, जिससे यूज़र तुरंत पसंद की चीज़ खरीद सकता है.

Glance AI की ताकत

कॉमर्स इंटेलिजेंस मॉडल – 20 साल के ग्लोबल शॉपिंग डेटा पर आधारित.

GenAI एक्सपीरियंस इंजन – यूज़र की बॉडी, पसंद और ट्रेंड्स के अनुसार कपड़ों को वर्चुअली कस्टमाइज़ करता है.

ट्रांजैक्शन जर्नी एजेंट – यूज़र की शॉपिंग मंशा को समझकर लाखों प्रोडक्ट्स में से सबसे उपयुक्त विकल्प सुझाता है.

Glance AI को सिर्फ मोबाइल ऐप तक सीमित नहीं रखा गया है. यह प्लेटफॉर्म ओपन आर्किटेक्चर पर आधारित है और मोबाइल लॉकस्क्रीन, स्मार्ट टीवी, टेलीकॉम सेवाओं, थर्ड-पार्टी ऐप्स और ब्रांड वेबसाइट्स से भी जुड़ सकता है. यानी जहां भी यूज़र कंटेंट से जुड़ता है, वहीं से शॉपिंग का अनुभव शुरू हो सकता है.

शुरुआत में ही जबरदस्त रिस्पॉन्स

अमेरिका में शुरुआती ट्रायल्स के दौरान Glance AI को कुछ ही हफ्तों में 15 लाख से ज़्यादा यूज़र्स ने अपनाया. इनमें से 50% लोग हर हफ्ते दोबारा लौटे. अब तक 4 करोड़ से ज़्यादा स्टाइल रिक्वेस्ट बनाई जा चुकी हैं और लगभग आधे यूज़र्स ने इन लुक्स को या तो डाउनलोड किया या शेयर. इतना ही नहीं, 40% यूज़र्स ने शॉपिंग लिंक पर क्लिक करके खरीदारी की शुरुआत भी की.

यह भी पढ़ें:

SIM Swap Fraud: एक चूक और नंबर से हाथ धो बैठेंगे, जानिए कैसे करें बचाव

Read More at www.abplive.com