नई दिल्ली। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तीन जून को आरसीबी (RCB) और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बताते चले कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इस बार नया चैंपियन मिलने के असार हैं। पंजाब और आरसीबी (RCB) दोनों ने ही पिछले 17 सीजन से कोई अवार्ड नहीं जीता है। रविवार को दो मैच खेले गये जिसमें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर आईपीएल के फाइनल में जगह बना लिया है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पहली बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से हारी है।
पढ़ें :- IPL 2025 Orange Cap Winner: मुंबई इंडियंस के बाहर होने से इस बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिलना तय, पर्पल कैप की रेस जारी
वहीं पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच में शानदार बल्लेबाजी कर पंजाब किंग्स को 200+ रन चेज करने में मदद की। वहीं वहीं पंजाब किंग्स पहली बार 600 रन के आंकड़े को पार कर पाए। अब तीन जून को आरसीबी और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे यह तय हो गया कि आईपीएल को इस साल कोई नया चैंपियन मिलेगा। आरसीबी और पंजाब दोनों ने ही पिछले 17 सीजन में कभी खिताब नहीं जीता है।
बतादें कि रविवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 203 रन बनाए थे । इसके जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 207 रन बनाएं और मैच अपने नाम कर लिया। यह आईपीएल के 18 सीजन में यह पहली बार हुआ है कि मुंबई की टीम पहली पारी में 200 से ज्यादा रन बनाकर मैच हार गई हो। इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 18 के 18 मैचों में 200+ को डिफेंड कर जीत हासिल किये थे। लेकिन 19वें मैच में टीम को हार का सामना करना पड़।
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। बता दें कि इसके पहले श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहते हुए आईपीएल खिताब जीत चुके हैं।
पढ़ें :- PBKS vs MI: ‘वह कुछ विशेष कर सकते थे और आज ऐसा नहीं हुआ…’ कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस दिग्गज को ठहराया हार का जिम्मेदार
Read More at hindi.pardaphash.com