Redmi Pad 2 Launch in India June 5 9000mAh Battery 11 Inch Display Stylus Support Confirmed Specifications Details

Xiaomi जल्द ही भारत में Redmi Pad 2 लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कि तीन साल पहले आए Redmi Pad का अपग्रेड वर्जन होगा। कंपनी ने इसका टीजर शेयर कर दिया है, जिसमें 5 जून की तारीख और टैगलाइन ‘Built for More’ का जिक्र है। इसी लाइन से इशारा मिलता है कि इस बार टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले और बैटरी मिलने वाली है। टीजर इमेज से यह भी कन्फर्म हो गया है कि टैबलेट में स्टायलस सपोर्ट मिलेगा, जो इसे प्रोडक्टिविटी और डिजाइन के लिए और यूजफुल बना सकता है। इसू यूरोप में पहले ही लिस्ट कर दिया गया है, जहां इसकी कीमत और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चलता है।

Redmi ने भारत और ग्लोबल मार्केट में अपने Redmi Pad 2 को टीज किया है। टीजर में इशारा दिया गया है कि टैबलेट बड़े डिस्प्ले और बैटरी के साथ आने वाला है। एक अन्य टीजर में यह भी दिखाया है कि टैबलेट लाइटवेट और कॉम्पैक्ट होगा, यानी लैपटॉप के मुकाबले इसे आसानी से कैरी किया जा सकेगा। साथ ही इसे मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए भी बेहतर बताया गया है।

ग्लोबल टीजर से यह भी पता चला है कि Redmi Pad 2 को Mint Green और Grey कलर में लॉन्च किया जाएगा, जबकि Wi-Fi वेरिएंट में एक एक्स्ट्रा Violet कलर भी शामिल होगा। डिवाइस में 8MP का रियर कैमरा, 3.5mm हेडफोन जैक और 4G कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
 

Latest and Breaking News on NDTV

यूरोप की लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi Pad 2 में 11-इंच का 2.5K 90Hz डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक होगी। इसमें MediaTek Helio G100 Ultra प्रोसेसर, 5MP का फ्रंट कैमरा और 9,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिवाइस में क्वाड स्पीकर्स भी होंगे, जिससे इसका ऑडियो आउटपुट और बेहतर हो सकता है।

यूरोप में इसकी कीमत भी सामने आ चुकी है, जिसमें Wi-Fi वेरिएंट (4GB+128GB) की कीमत 199 यूरो (करीब 19,400 रुपये) और 4G वेरिएंट (8GB+256GB) की कीमत 299 यूरो (करीब 22,300 रुपये) बताई गई है। भारत में Redmi Pad 2 को लॉन्च के बाद Amazon.in, Flipkart, mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। भारत में इसकी सही कीमत और लॉन्च ऑफर्स की जानकारी 5 जून को सामने आ जाएगी।

Read More at hindi.gadgets360.com